जब IIT छात्र को पसंद आ गई मोदी जी की ये खास चीज जताई पाने की इच्छा, फिर पीएम मोदी ने जो किया वो…
हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मध्यप्रदेश में मंडला जिले के रामनगर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का उद्घाटन किया था और इसके साथ ही उन्होने इस खास मौके पर तीन दिवसीय आदि उत्सव की भी शुरुआत की थी। बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस दौरान कई ग्राम पंचायतों के सरपंचों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया।
हमेशा की तरह उस दिन भी पीएम मोदी का बोलने का अंदाज काफी खास रहा जो सबको पसंद आया था और वैसे भी देखा जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बोलने के अंदाज के साथ साथ अपनी कपड़ों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं, मगर आपको बता दें की उस दिन पीएम मोदी से जुड़ी एक और चीज थी जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
बड़ी खबर: सरकार की इस योजना के तहत अब महिलाओं को मिलेगा 20 हजार रुपये, बस आधार कार्ड होना चाहिए आपके पास
असल में पंचायती राज दिवस के दिन एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अपने गले में एक माला पहन रखी थी। खास बता ये रही की पीएम मोदी के गले की वो माला राबेश कुमार सिंह नाम के एक शख्स को इतनी पसंद आई की उसने पीएम मोदी से उसे मांग लिया।
प्रधानमंत्री @narendramodi जी नमस्ते
आप को पंचायती राज दिवस पर सुन रहा था, बहुत ही सुन्दर उद्बोधन
आप के गले में सोने के रंग जैसा माला देखा बहुत ही अच्छा लगा, क्या ये माला मुझे सकता है | #PanchayatiRajDay pic.twitter.com/rbcrs8hwaXpic.twitter.com/5M5KttA6dL— Rabesh Kumar Singh (@RabeshKumar) April 24, 2018
आपको बता दें, राबेश कुमार सिंह ने ट्विट कर पीएम मोदी को टैग किया और कार्यक्रम के दौरान उनके गले की माला की प्रशंसा की और उसे पाने की इच्छा भी व्यक्त कर दी। फिर क्या, पीएम मोदी ने अपने इस खास प्रशंसक की भावनाओं का पूरा ख्याल रखते हुए उसे हफ्तेभर में वह माला उसे भेज दिया।
बताना चाहेंगे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राबेश कुमार सिंह को पत्र भी लिखा- “राबेश जी ट्वीटर पर आपका संदेश पढ़ा आपने लिखा है कि मंडला में पंचात राज दिवस कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के दौरान जो माला मुझे पहनाई गई थी वो आपको पसंद आई। पत्र का साथ उपहार के तौर पर आपको ये माला भेज रहा हूं और आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।”
शायद यह भी एक मिसाल ही होगी की किसी प्रधानमंत्री ने किसी सामान्य व्यक्ति के ट्वीट को इतनी गंभीरता से लिया और ना सिर्फ उसे पढ़ा बल्कि उसपर बहुत ही बेहतर तरह से उसका जवाब भी दिया और यकीनन ऐसा कर के पीएम मोदी ने जनता का दिल हमेशा की तरह एक बार फिर से जीत लिया है।