बड़ा फैसला : भारतीय स्टेट बैंक ने बदल डाले 1,300 शाखाओं के नाम और आईएफएससी कोड
देश की सबसे बड़ी बैंकिंग इकाई भारतीय स्टेट बैंक ने बड़ा फैसला लेते हुए देशभर में करीब 1,300 शाखाओं के नाम और IFSC कोड बदल दिया है। बैंक ने इन शाखाओं के नए शाखा कोड के साथ-साथ आईएफएससी कोड की एक लिस्ट जारी की है। ऐसा बताया जा रहा है की स्टेट बैंक ने यह फैसला उसके सभी छह सहयोगी बैंक और भारतीय महिला बैंक का उसमें विलय जो की 1 अप्रैल, 2017 से प्रभावी हुआ था उसके बाद किया है। जानकारी के अनुसार बता दें की तकरीबन 1,295 शाखाओं के नाम में यह बदलाव किया गया है। बताया जा रहा था की इसके बाद बैंक के आकार और मूल्यांकन में वृद्धि दर्ज की गई।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की भारतीय स्टेट बैंक ने जो सूची जारी की है उनमें इन शाखाओं के पुराने नाम और आईएफएससी कोड का भी जिक्र किया गया है। फिलहाल अभी तक प्रपट जानकारी के अनुसार देश की सबसे बड़े ऋणदाता बैंक ने मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों में स्थित शाखाओं के आईएफएससी कोड में परिवर्तन कर दिए गए हैं।
ग्राहकों को नहीं आएगी कोई समस्या
स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक प्रवीण गुप्ता के अनुसार जब भी कभी किसी पुराने एसोसिएट शाखा का एसबीआई की किसी अन्य शाखाओं के साथ विलय होता है, तो आईएफएससी कोड बदल जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया है की इस बदलाव की जानकारी शाखा से जुड़े सभी ग्राहकों को कहा कि ग्राहकों को वेबसाइट के माध्यम से सूचित कर दिया गया है साथ ही साथ आंतरिक रूप से बैंक ने भी नए आईएफएससी कोड को नए कोड में मैप कर लिया है। ऐसा मेंकिसी भी ग्राहकों को लेन-देन आदि में किसी भी प्रकार की समस्या न होने का बैंक की तरफ से पूरा आश्वासन दिया गया है।
नए और पुराने नाम और आईएफएससी कोड दोनों ही वेबसाइट पर रहेंगे मौजूद
बैंक की तरफ से यह भी जानकारी दी गयी है की उन्होने अपनी वेबसाइट पर पुराने और नए नामों और आईएफएससी कोड के साथ शाखाओं की सूची डाल दी है। आईएफएससी कोड जो की 11-अंकीय अल्फा-न्यूमेरिक कोड है जिससे सभी बैंक शाखाओं की विशिष्ट पहचान की जाती है।
विलय होने वाले बैंक
बताते चलें की इस वर्ष अप्रैल महीने में भारतीय स्टेट बैंक ने अपने पांच सहयोगी बैंकों- स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर और जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर और भारतीय महिला बैंक को अपने आप में विलय कर लिया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की भारतीय स्टेट बैंक देश की सबसे बड़ा सरकारी बैंक है जिसकी पूरे देश में 22,428 शाखाएं हैं। भारतीय महिला बैंक और एसबीआई के सहयोगी बैंकों के विलय के बाद स्टेट बैंक ने 1,805 शाखाओं को घटाया और 244 प्रशासनिक कार्यालयों को पुनर्निर्धारित भी किया है।