वाराणसी में शुरू हुआ वेस्ट टू एनर्जी प्लांट, अब हर रोज उत्पादित होगी 200 किलोवाट बिजली
हमारे देश के पीएम नरेन्द्र मोदी जी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी काफी तेजी से प्रगति कर रहा है। वहां कुछ ही दिनों में प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन होने वाला है और इसकी तैयारी काफी जोरो – शोर से चल रही है ।आपको बता दें कि यूपी स्थित वाराणसी के करसड़ा में सात करोड़ की लागत से बिजली संयंत्र का लोकार्पण किया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनटीपीसी का यह संयंत्र कचरा का निस्तारण कर के बिजली उत्पादन किया जाएगा। ये बिजली उत्पादन के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। इस एनटीपीसी के निस्तारण के माध्यम से इस प्लांट में हर रोज 24 टन कचरे का निस्तारण कर के 200 किलोवाट विद्युत का उत्पादन किया जाना है । यह संयंत्र कचरे के गैसीफिकेशन तकनीक पर आधारित है।
यह भी पढ़ें –अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम मोदी प्रवासी भारतीयों के साथ बनारसी कचौड़ी और जलेबी का चखेंगे स्वाद
यही गैस पर्यावरण के संरक्षण के सभी मानकों को पूरा करती है। बता दें कि वाराणसी के करसड़ा में इससे उत्पादित बिजली की मदद से पहले से इकट्ठा कचरे से कम्पोस्ट खाद बनाने वाली मशीन के लिए पूरे बिजली कि जरुरत को पूरा किया जाएगा तथा उस दौरान जितनी भी बिजली बची हुई होगी वो सारी उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन को ग्रिड के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें कि इसके लिए पहले ही कारपोरेशन एंव एनटीपीसी लिमिटेड के बीच पॉवर पर्चेज एग्रीमेंट पर सिग्नेचर कर दिया गया है ।
सूत्रों के माध्यम से पता चला कि कचरे के जरिए बिजली निर्माण के साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण हमारे देश भारत की बहुद्देशिय योजनाओं को प्रभावी प्रारूप देने का एनटीपीसी की तरफ से काफी शानदार प्रयास साबित हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एनटीपीसी निदेशक मंडल के स्वतंत्र निदेशक का कहना है कि इस प्लांट में जिस तकनीक को अपनाया गया है उससे आने वाले समय में हमारे देश से पूरी तरह से कचरा हटाने में एक नया आयाम बनाएगी।