कम पैसे में शुरू करेंगे ये बिज़नेस, तो होगा अधिक मुनाफा
बिज़नेस का क्रेज लोगों में हर जमाने में रहता है, बीते कुछ सालों में देखा गया है कि बहुत सारे युवा अपनी नौकरी बीच में ही छोड़कर स्टार्टअप या अपना खुद का बिजनेस शुरू कर देते हैं। कौन चाहेगा कि दूसरे के अंडर में काम करे इसलिए बेहतर विकल्प यही मिलता है कि अपना खुद का बिजनेस शुरू किया जाए। लेकिन ये इतना भी आसान नहीं होता इसमें आपको जितनी ज्यादा कमाई और आजादी मिलती है उससे कई ज्यादा मेहनत आपको बिजनेस में करना होता है और आप ये भी नहीं कह सकते की जो बिज़नेस आप शुरू करने वाले हैं वो सफल हो पाएगा या नहीं। इस बात की कोई गारंटी नहीं रहती है। आज हम आपको बताएंगे कम पैसे में शुरू होने वाले बिजनेस जिससे आपको काफी मुनाफा हो सकता है।
बिजनेस शुरू करते वक्त आती है पैसे की गंभीर समस्या
जब हम किसी बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो उसके लिए पैसे / फंड्स की जरूरत होती है। बहुत सारे लोग तो ये सोच कर अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पाते क्योंकि उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं होते बिजनेस शुरू करने के लिए। इकोनॉमिकली जो लोग कमजोर होते हैं वे तो यहां तक सोच लेते हैं कि उन्हें बिजनेस शुरू करने के लिए लोन भी नहीं मिल सकता।
यह भी पढ़ें : मुकेश अंबानी के कहने पर दामाद ने शुरू किया था बिजनेस, ऐसी है आनंद पीरामल की लाइफस्टाइल
बिजनेस के लिए मिल सकता है आपको सरकारी लोन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 8 अप्रैल 2015 से भारत सरकार के द्वारा विभिन्न नॉन कॉरपोरेट और नॉन फार्म सेक्टर्स के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रु से कम लोन के लिए 3 केटेगरीज में लोन दिए जाते हैं। शिशु केटेगरी में 50 हजार तक का लोन , किशोर केटेगरी में 50 हजार रु से 5 लाख तक का लोन और तरुण कैटेगरी के तहत 5 लाख रु से 10 लाख रु तक के लोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। भारतीय नागरिक जिनकी उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष तक हो वे लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसकी खास बात ये है कि आपको इसके लिए कोई सिक्यूरिटी , कोलेटरल और प्रोसेसिंग चार्ज नहीं देने होते हैं।
कम पैसों से शुरू होने वाले कुछ बेहतरीन बिजनेस ऑप्शन्स
प्रिंटिंग एंड फोटोकॉपी शॉप
आपको इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए केवल 5 हजार रु चाहिए। इसके लिए आप बैंक से लोन भी ले सकते हैं। बाज़ार में 2 हजार रु से 5 लाख रु से भी अधिक के प्रिंटिंग प्रेस उपलब्ध हैं। आप अपनी बजट और जरुरत के हिसाब से इस मशीन को खरीद सकते हैं। आगर आप ये शॉप किसी कॉलेज , युनिवर्सिटी , कोर्ट या सरकारी दफ्तर के पास खोलते हैं तो आपको काफी मुनाफा होगा ।
इवेंट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी
इस बिजनेस को शुरू करने की कोई शर्त नहीं है लेकिन फिर भी अगर आप किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट/युनिवर्सिटी से ये कोर्स करने के बाद अपना करियर शुरू करते हैं तो आगे आपके वर्क एक्सपीरियंस और क्वालिफिकेशन दोनों के बल पर इस फील्ड में एक्सपर्ट हो जाएंगे। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने पड़ते हैं ।इसके लिए आपकी कम्युनिकेशन स्किल और आपकी नेटवर्क काफी मजबूत और बढ़िया होनी चाहिए।
इंटरनेट मार्केटिंग
आज के समय में तो इंटरनेट मार्केटिंग सभी जगह छा गई है। अमेजॉन , फ्लिप्कार्ट , मिंत्रा ,जैसी इ कॉमर्स वेबसाइट को आजकल कौन नहीं जानता ।आप इसके द्वारा अपना सामान बेच सकते हैं और आप काफी मुनाफा भी कमा सकते हैं। आपको बड़े दुकान या ज्यादा स्टॉक रखने की भी आवश्यकता नहीं है।
ऑनलाइन टीचिंग
आजकल के इस डिजिटल जमाने में ऑनलाइन टीचिंग काफी महत्वपूर्ण हो गई है। ये एक स्किल्ड बेस्ड बिजनेस है। इसके लिए आपको ट्यूशंस पर अपना प्रोफ़ाइल अपलोड करना है। आप इस पर नियमित रूप से अपडेट रहें और स्टूडेंट्स से आपको बेहतर रिव्यू मिलेंगे। जिससे आपको काफी फायदा हो सकता है।
फूड रिलेटेड बिजनेस
आपको पता ही है कि फूड हमारी 3 बेसिक नीड्स में से एक है। इस फील्ड में हमेशा खाने पीने कि मांग होती ही रहती है। आप कम पैसों के साथ कैटरिंग – लंच /डिनर , फूड कार्ट ,फूड डिलीवरी , फ़ास्टफुड शॉप , बेकरी शॉप , आइसक्रीम स्टैंड / पार्लर , टी/कॉफी शॉप , फ्रूट जूस कॉर्नर जैसे बिजनेस आप शुरू कर सकते हैं।
कोचिंग / ट्यूशंस सेंटर
अगर आपकी पढ़ाई अच्छे तरीके से हुई है और आप ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट करने के बाद भी कोई टीचिंग जॉब में दिलचस्पी नहीं रखते हैं लेकिन आपको यंगस्टर्स को पढ़ाना अच्छा लगता है तो आप ये उनको घर पर ट्यूशंस दे सकते हैं। इसके लिए आपको केवल कुछ राशि ही खर्च करनी होगी ।अगर आप एक बार इस फील्ड में पहचान बना लिए तो आपको लाखो रु का इनकम हो सकता है।