अभी अभी: श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को मुंबई लाने से पहले दुबई पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर किया ये काम
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी को तो हमने खो ही दिया है लेकिन वहीं हम ये भी जानते हैं कि उनका निधन भारत नहीं बल्कि दुबई में हुआ है। अभिनेत्री श्रीदेवी दुबई शादी समारोह में शामिल होने गई थीं लेकिन एकाएक उनका वहां हार्ट अटैक आने से देहांत हो गया है। आपको बता दें कि उनकी उम्र अभी महज 54 साल ही थी।
दुबई में एक शादी में शिरकत होने पहुंची श्री देवी का अचानक से तबियत खराब हो गया जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। श्रीदेवी की मौत से पूरे फ़िल्मी जगत के अलावा राजनीति जगत में भी शोक की लहर दौड़ गयी हैं। ये तो कोई यकीन ही नहीं कर पा रहा कि वो अब नहीं रही।
जानकरी के लिए बता दे अपने भतीजे की शादी में शामिल होने श्रीदेवी दुबई गईं हुई थी उसी दौरान रात में 11 बजे के शादी के समरोह के दौरान ही हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया है | जिस वक्त श्रीदेवी को निधन हुआ उस वक्त पति बोनी कपूर और उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर उनके साथ ही थीं।
इस दुखद घटना के होने के बाद उनके पार्थिव शरीर को इंडिया लाने का प्रयास किया जा रहा था तभी कुछ ऐसा हुआ जिससे हर कोई हैरान हो गया जी हां ख़बरों की माने तो सबसे पहले उनके पार्थिव शरीर को रास अल खैमा से दुबई लाया गया जहाँ पुलिस ने उनके शरीर को अपने कब्जे में ले लिया।