रसगुल्लों की मिठास के साथ अपना दिन बनाएं और भी बेहतर| very special rasgulla
दोस्तों आज क्रिसमस का त्यौहार है, इस मौके पर देश भर में केक काटे जाते हैं और त्योहार को मनाया जाता है। लेकिन आज हम क्रिसमस को रस्गुल्ला के साथ सबके साथ सेलिब्रेट करेंगे। हम आपको बताएंगे की कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं। अमेंजन इस त्योहार के मौके पर तरह तरह के रस्गुल्ले बेच रहा है। इस समय यह कंपनी तरह तरह की मिठाई लोगों तक पहुंचा रही है। आप भी इस मौके का फायदा लें सकते हैं और क्रिसमस को और भी यादगार बना सकते हैं।
घर बैठे खाए रस्गुल्ले
अमेजन तरह-तरह के ब्रांड के रस्गुल्लों को ऑफर प्राइस के साथ बेच रहा है। अगर आप कानपुर के रस्गुल्लों के शौकीन है तो अमेजन से घर बैठे रसगुल्ले खरीद सकते है। अमेजन से एक से बढ़कर एक ब्रांडेड कंपनियों की मिठाई आपको घर बैठे मिल जाएगी। हर कंपनी की मिठाई यहां दुकान से कम कीमत में आपको मिलती है। अगर आप रसगुल्ले के दीवाने हैं तो आपके लिए हल्दीराम का नागपुर गुलाब जामुन और रसगुल्ला बेस्ट ऑप्शन है।
सिर्फ 299 में खाएं लजीज रस्गुल्ले
बता दें कि क्रिसमस के मौके पर अमेजन आपको हल्दीराम का ये गुलाब जामुन का डिब्बा 299 रुपये में बेच रहा है। इस डिब्बा बंद पैक में आपको एक किलों गुलाब जामुन मिलेगा। आप चाहे तो इस लजीज मिठाई को क्रिसमस के लिए ऑर्डर कर सकते है और परिवार और दोस्तों के साथ इसा मजा ले सकते हैं। अमेजन यूजर्स ने इसे 5 में से 4 स्टार दिए है।
घर बैठे होगा आपको पूरे 100 रुपये का फायदा
इतना ही नहीं ऑनलाइन प्रोडेक्ट बेचने वाली कंपनी अमेजन आपको गुलाब जामुन के दो डिब्बों का सेट 398 रुपये में बेच रहा है। आपको बता दें कि इसकी इसकी एमआरपी प्राईस 499 रुपये है। इस हिसाब से आपको लगभग पूरे सौ रूपये की बचत हो रही है। इसकी खास बात यह है कि डिब्बा बंद इस रस्गुल्ले के खराब होने की कोई संभावना नहीं है। आप चाहे तो खरीदने के बाद इसे असानी से फ्रिज में रख सकते हैं। अमेजन के यूजर्स ने इसे 3.7 स्टार दिए है। इस रेटिंग से पता चलता है कि यह रस्गुल्ले लोगों को कितने पसंद है और लोग क्यों बार बार इसे खरीदते हैं।