वाराणसी की मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी को भेजी ये स्पेशल राखी, देखकर आगबबूला हो गए मौलाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर एक अलग ही रौनक देखने को मिल रही हैं| दरअसल मुस्लिम महिलाओं ने अपने सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक खास किस्म की राखी बनाई हैं| बता दें कि मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिफाफे में दो राखियाँ भेजी हैं, ऐसे में आइए जानते हैं कि इन मुस्लिम महिलाओं ने ऐसी कौन सी राखी बनाई हैं, जिससे मौलाना आगबबूला हो गए हैं|
नरेंद्र मोदी को भेजी दो खास राखी
वाराणसी की मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री को तीन तलाक मुक्त और धारा 370 मुक्त राखियाँ बनाकर भेजी हैं, इन राखियों के ऊपर नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी हैं| दरअसल हाल के दिनों में तीन तलाक बिल और जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के बिल पारित हुये हैं| जिसकी वजह से ये महिलाएं खासा प्रभावित हैं|
इन महिलाओं का कहना हैं कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक जैसी कुप्रथा को खत्म करवाया हैं, ऐसा सिर्फ केवल एक भाई ही कर सकता है| इन महिलाओं ने अपने हाथों से और बड़े ही प्यार से राखी बनाई हैं, इन्होने रेशम के धागे के साथ एक-एक टिक्की लगाकर बहुत ही खूबसूरत राखी बनाई हैं| यह रक्षाबंधन इस लिए भी खास हैं क्योंकि यह दिन हिंदुस्तान की आजादी का भी दिन हैं|
इन मुस्लिम महिलाओं ने सिर्फ नरेंद्र मोदी के लिए ही नहीं बल्कि अमितशाह और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शीर्ष नेता इंद्रेश कुमार के लिए भी राखी बनाई हैं| मुस्लिम महिलाओं ने कश्मीरियों के लिए मोदी राखी, लद्दाखियों के लिए इंद्रेश राखी, भारतीय सेना के जवानों के लिए सुभाष राखी और रामभक्तों के लिए श्रीराम राखी बनाई हैं|
मौलाना हुये आगबबूला
नरेंद्र मोदी को मुस्लिम महिलाओं द्वारा राखी भेजे जाने पर कई मौलाना नाराज हो गए| उन्होने कहा कि इस तरह की हरकते आरएसएस का अनुषांगिक संगठन मुस्लिम मंच करवा रहा है| इतना ही नहीं उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री को राखी भेजने का तरीका सिर्फ दिखावा मात्र है और यह सिर्फ सत्ता के लिए किया जा रहा हैं| इसके आगे उन्होने कहा कि मुस्लिम महिलाओं के सामने बहुत सारे मामले हैं, सरकार को उन पर भी ध्यान देना चाहिए| मौलनाओं ने कहा कि कुछ दूसरे जाती, धर्म के लोग भी नकाब और टोपी पहन कर इस तरह की हरकते करते हैं ताकि मुस्लिमों में आपसी रंजिसे बढ़े|
प्रधानमंत्री से लेकर बॉलीवुड स्टार्स भी उत्तराखंड के इन 5 मंदिरों में लेकर आते हैं अपनी मन्नत
ट्रिपल तलाक | पीएम मोदी ने निभाया वादा, मुस्लिम महिलाओं को दिलाया उनका हक़