चावल के सिर्फ 10 दाने बदल सकते हैं आपका भाग्य, आइए जानें कैसे
चावल एक प्रकार का अनाज हैं, जिसका इस्तेमाल पूजा-पाठ में बहुत किया जाता हैं| चावल को हमारे शास्त्रों में पवित्र बताया गया हैं, इसलिए चावल का प्रयोग पूजा-पाठ में सामग्री के रूप में किया जाता हैं साथ ही आपको यह भी बता दें की इससे हमारे भाग्य भी जुड़ा हुआ है, चावल किसी भी भगवान को अर्पित किया जाता हैं क्योंकि किसी भी भगवान को चावल चढ़ाना वर्जित नहीं माना गया हैं| इसलिए आप किसी भी भगवान की पूजा करते समय बिना किसी डर से चावल चढ़ा सकते हैं| ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि आखिर सभी भगवान को चावल क्यों चढ़ाया जाता हैं तो आपको बता दें कि चावल सफ़ेद होता हैं और सफ़ेद रंग शांति का प्रतीक माना जाता हैं|
इसके अलावा चावल सभी भगवान को प्रिय हैं| ऐसे में यदि आप भगवान को चावल को कुमकुम के साथ चढ़ाते हैं तो आपसे बहुत प्रसन्न होते हैं और आपकी सभी मनोकामना पूरी होती हैं| दरअसल कोई भी पूजा चावल के बिना सम्पन्न नहीं मानी जाती हैं| लेकिन चावल चढ़ाते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता हैं| आइए जानते हैं कि आखिर वो कौन सी बातें हैं जो किसी भी भगवान को चावल चढ़ाते समय ध्यान रखनी चाहिए|
भगवान को चावल चढ़ाते समय निम्न बातों का ध्यान रखे
(1) किसी भी भगवान को टूटे हुये चावल कभी भी ना चढ़ाएँ बल्कि उन्हें चावल चढ़ाते समय इस बात का ध्यान रखे कि सभी चावल साबुत हो यानि वो खंडित ना हो क्योंकि खंडित चावल को अशुभ माना जाता हैं| दरअसल खंडित चावल चढ़ाने से सभी भगवान नाराज हो जाते हैं और आपको पूजा का लाभ नहीं मिलता हैं|
(2) भगवान को चढ़ाने वाला चावल सफ़ेद होना चाहिए| इसलिए इस बात का ध्यान रखे कि भगवान को चढ़ाने वाला चावल पीले ना हो|
(3) भगवान को चावल चढ़ाने से आपके घर में कभी भी अनाज की कमी नहीं रहेगी और भगवान को चढ़ाएँ हुये चावल अगले दिन किसी भी पक्षी को खिला दे|
यह भी पढ़ें : नवरात्र के दौरान करें चावल का ये असरदार टोटका, धन से लेकर शादी तक की समस्या हो जाएगी दूर
(4) भगवान को चावल चढ़ाते समय इस बात का ध्यान रखे कि वो गंदे ना हो यानि उसमें किसी प्रकार की मिट्टी ना लगा हो| इसलिए जब भी आपको चावल चढ़ाना हो तो चावल को किसी कपड़े से रगड़ कर साफ कर ले|
(5) भगवान शिव को चावल चढ़ाते समय इस बात का ध्यान रखे कि वो खंडित ना हो| इसके अलावा उन्हें चावल चढ़ाते समय ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करे| यदि आप हर सोमवार को चार दाने भी शिवलिंग पर चढ़ाते हैं तो आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाती हैं|