ध्यान दें, इस तारीख से बंद हो रहीं LIC की कई पॉलिसी, जानें पूरा मामला
भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC इस नाम से आप भली भांति परिचित होंगे। आपमें से शायद अधिकतर लोगों ने LIC का बीमा यानी पॉलिसी ली भी होगी। एलआईसी एक सरकारी संस्था है जो अपने ग्राहकों का कई तरह का बीमा करती हैं। जिसके तहत ग्राहकों को अनेक तरह के फायदे होते हैं। हाल ही में LIC के बंद होने की भी खबरें सामने आयी थी, पर बाद में वो खबर झूठी निकली। अब इसी एलआईसी से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। अगर आप LIC की पॉलिसी ले चुके हैं तो ये खबर आपके लिए ही है।
LIC से जुड़ी बड़ी खबर
IRDA के लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट की नई गाइडलाइंस के तहत LIC अपनी कुछ पुरानी पॉलिसियों को बंद करके 01 दिसम्बर से कुछ नई पॉलिसी लाएगी। एलआईसी 30 नवम्बर से जीवन लाभ, जीवन आनंद और जीवन उमंग जैसे पॉपुलर प्रोडक्ट बंद कर सकती है। LIC की माने तो कंपनी के प्रोडक्ट के बुके में किसी तरह की कमी नहीं आएगी। बल्कि इस बदलाव के बाद ग्राहकों को और बेहतर और अच्छे विकल्प मिल सकेंगे।
यह भी पढ़ें : भूल से भी LIC ग्राहक ना करें ये 7 गलतियां, वरना हो जाएगी मुश्किल
ग्राहकों को मिलेंगे बेहतर विकल्प: LIC
आपको बता दें कि LIC के कुछ ऐसे प्रोडक्ट जो ज्यादा रिटर्न और ज्यादा बोनस देते हैं उनमें कुछ कमी की जा सकती है। हालांकि LIC का कहना है कि ग्राहकों को और बेहतर विकल्प उपलब्ध आगे मिल सकते हैं। इसकी संभावनाएं हैं।
एलआईसी की तरफ से किस तरह की पॉलिसी आएगी, उसकी विशेषताएँ क्या-क्या होंगी अभी इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आयी है। पर उम्मीद है कि नवंबर के आखिरी सप्ताह में इससे जुड़ी जानकारी सामने आ जाए। देखना ये भी अहम है कि जब एलआईसी की कुछ पॉलिसियां बंद होंगी और कुछ नई चालू होंगी तो उसपर ग्राहकों का रेस्पॉन्स कैसा होता है। क्या एलआईसी के पॉलिसीधारकों में बढ़ोतरी होती है या फिर उनकी संख्या घटती है ?