सामने आई भारतीय रेलवे की एक और लापरवाही, एसी कोच में बेड रोल खोलते ही यात्री के उड़े होश
भारतीय रेलवे की लापरवाही आए दिन हमे मीडिया में देखने और सुनने को मिलती हैं| ऐसे ही रेलवे बोर्ड की एक लापरवाही फिर से सामने आयी हैं| दरअसल यह मामला मध्य प्रदेश का है| यहां जबलपुर से चलकर निजामुद्दीन जाने वाली एमपी संपर्क क्रांति के कोच में कुछ ऐसा यात्रियों कोच को देखने को मिला जिसे देखकर सभी डर गए| इसके बाद ट्रेन में भगदड़ मच गई| इसके साथ ही कुछ यात्री दूसरे कोच में चले गए|
यह भी पढ़ें : मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट इन 22 राज्यों में होगी भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली में छाए रहेंगे बादल
दरअसल रेलवे बोर्ड के लापरवाही की वजह से एसी कोच में रेलवे यात्रियों को साँप देखने को मिला| साँप देखते ही सभी यात्री डर गए| इसके बाद कोच में भगदड़ मच गयी| मीडिया के मुताबिक साँप ग्वालियर के ए-2 कोच में निकला हैं| यहां सीट नंबर 42 का बेड रोल जैसे ही यात्री ने खोला तो उसमें से साँप निकल आया| जिसे देखकर वह डर गया और वहाँ से भाग गया| इसके बाद ट्रेन में साँप निकलने की खबर आग की तरह फैली गयी और यात्री दहशत में आ गए|
साँप को देखकर यात्रियों ने कोच अटेंडेंट को बुलाया और साँप को कोच से बाहर निकलवाया| यात्रियों की नाराजगी पर कोच अटेंडेंट ने इसकी शिकायत पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर से की हैं| इसके बारे में पश्चिम मध्य रेलवे (जबलपुर) के एडीआरएम का कहना है कि ट्रेन की साफ-सफाई जबलपुर यार्ड में की जाती हैं और यहीं से साँप ट्रेन के अंदर घुसकर बेडरोल में छिप गया होगा|
एडीआरएम ने कहा हैं कि हमने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं| लापरवाही किसी की हो लेकिन इस बात का ध्यान रेलवे बोर्ड को रखना चाहिए| उनकी थोड़ी सी लापरवाही से किसी भी यात्री की जान भी जा सकती हैं|