कॉफ़ी में ये मिला लेगें सिर्फ ये चीज तो भूल जायेंगे गोरे होने वाले सारे नुस्खे
हर किसी की चाहत होती हैं कि उसका चेहरा बेदाग और निखरा नजर आए लेकिन प्रदूषण के कारण हमारा चेहरा निखरा नजर नहीं आता हैं और पिंपल्स की वजह से बहुत सारे दाग-धब्बे नजर आते हैं| ऐसे में समझ में नहीं आता हैं कि क्या करे कि हमारे चेहरे के दाग-डब्बे मिट जाए| इसलिए आज हम आपको एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने वाले हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे के दाग-धब्बो से छुटकारा पा सकते हैं और आपका चेहरा निखरा और गोरा नजर आएगा| इसके लिए आपको बस तीन चीजों की जरूरत पड़ने वाली हैं और ये सामान आपके घर में ही उपलब्ध होंगे|
यह भी पढ़ें : चेहरे के दाग धब्बों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है यह अनोखी चीज
सामग्री
(1) कॉफी- 1 चम्मच
(2) शहद- 1 चम्मच
(3) नींबू का रस- 3 से 4 बूंद
विधि
इस फेशपैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में एक चम्मच कॉफी और एक चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिला ले| इसके बाद इसके अंदर तीन से चार बूंद नींबू के रस को डालकर अच्छे से फेंट ले| आप इस मिश्रण को इतना ही फेंटे कि इसका रंग हल्का हो जाए, बिना फेंटे आप इस मिश्रण को ना लगाएँ| अब इस फेश पैक को लगाने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को साफ पानी से धो ले और फिर इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दे| जब यह मिश्रण सुख जाए तो इसे साफ पानी से साफ कर ले, आप अपने चेहरे में फर्क जरूर देखेंगे|
यदि आप इस फेश पैक का हफ्ते में दो से तीन बार करते हैं तो आपका चेहरा कुछ ही दिनों में निखरा नजर आने लगेगा और शहद के कारण आपकी स्किन मुलायम नजर आएंगी| नींबू का रस आपके चेहरे की दाग-धब्बो की मिटाता हैं और कॉफी आपके चेहरे के रंग को साफ करता हैं| दरअसल कॉफी में एक बहुत ही गुणकारी तत्व पाया जाता हैं जो आपके चेहरे को निखारने में मदद करता हैं| अमूमन हम कॉफी पीते हैं लेकिन इसका इस्तेमाल आप बालों को कलर करने और चहरे को निखारने के लिए भी कर सकते हैं| इतना ही इसके इस्तेमाल करने के साइड इफेक्ट भी नहीं होते है|