शिवसेना प्रमुख के जन्मदिवस पर कार्यकर्ताओं ने मुंबई में लगाया पोस्टर, ‘चलो अयोध्या, चलो वाराणसी’
गौरतलब है कि शिवसेना और भाजपा में काफी समय से तनातनी चली आ रही है। इसी तनातनी के चलते शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने 58वें जन्मदिन के अवसर पर अयोध्या और वाराणसी जाने की घोषणा कर सभी को चौंका दिया। इस मौके पर पार्टी सचिव मिलिंग नार्वेकर ने भाजपा को घेरते हुए मुंबई में पोस्टर वार किया। शिवसेना के सदस्यों ने मुंबई भर में जगह-जगह पोस्टर लगाए। पोस्टर पर ‘चलो अयोध्या, चलो वाराणसी’ का नारा लिखा गया है।
उद्धव ठाकरे ने अयोध्या और वाराणसी जाने का ऐलान कर भाजपा पर दवाब बनाया है। इस पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे अयोध्या में एक रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह वाराणसी में गंगा आरती में शिरकत करेंगे। और साथ ही वे काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा भी करेंगे। बता दें कि वाराणसी माननीय प्रधानमंत्री जी का संसदीय क्षेत्र है। इससे यह ज्ञात होता है कि शिवसेना आगामी लोकसभा चुनाव में हिंदुत्व का कार्ड खेलकर भाजपा को मात देना चाहती है।
बता दें कि इससे पहले ठाकरे ने पार्टी के मुख्यपत्र ‘सामना’ को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह हिंदुओ और अपने शिवसैनिकों के लिए अयोध्या और काशी जाएंगे, जिसकी घोषणा वह जल्द ही करेंगे। उन्होंने राम मंदिर के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा था। उन्होंने कहा कि भाजपा एक बार फिर चुनावों में राम मंदिर के नाम का इस्तेमाल करना चाहती है।
उद्धव ठाकरे का भाजपा पर हमला
ठाकरे ने कहा कि वह जल्द ही अयोध्या और वाराणसी जाएंगे। क्योंकि उत्तर भारत में उनके लाखों कार्यकर्ता एवम् लोग चाहते थे कि उनके दिवंगत पिता बाला साहब ठाकरे अयोध्या आएं। उन्होंने कहा कि वह वाराणसी पहुंचकर गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे यह भी देखेंगे कि गंगा में कितनी सफाई हुई है। इसके बाद वह अयोध्या पहुंचकर राम लला के दर्शन करेंगे। साथ ही वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बता दें कि इस दौरान उद्धव ठाकरे ने भाजपा सहित पीएम मोदी और अमित शाह पर भी जमकर हमला बोला था।