शिखर धवन अपने 100वें वनडे मैच में तोड़ सकते हैं वार्नर, हाशिम अमला और जो रूट का रिकॉर्ड
भारतीय टीम के जाने-माने खिलाडी शिखर धवन है, जो अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। आपको हम बता दे कि शिखर धवन ने अब तक 99 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 45.65 की औसत से 4200 रन बनाए है। वहीँ धवन ने अब तक 99 वनडे मैचों में 12 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं। शिखर धवन अब साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले चौथे वनडे मैच में अपने करियर का 100वां वनडे मैच खेलने वाले है।
जहाँ धवन ने इस सीरीज में खेले गए 3 वनडे मैचों में 162 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीँ अब यह उम्मीद की जा रही है कि साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले चौथे वनडे मैच में शिखर धवन अपने करियर का 100वां वनडे मैच खेलेंगे, जिसमें शिखर धवन डेविड वार्नर,हाशिम अमला और जो रूट का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। तो चलिए आपको बताते है इन रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए शिखर को कितने रनों की जरूरत है।
यह भी पढ़े :- वनडे मैच के दौरान फैन्स ने लहराया ‘विरुष्का’ की शादी का पोस्टर, शर्म से लाल हुए कोहली
ऑस्ट्रलिया के शानदार बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपने करियर के 100 वनडे मैचों में 4217 रन बनाए थे। वहीँ शिखर धवन ने अपने 99 वनडे मैचों में ही 4200 रनो का अकड़ा छू लिया हैं और धवन को अब वार्नर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 18 रनों की आवश्यकता है। अगर शिखर धवन इस आकडे को पार कर जाते है तो वह 100 वनडे मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन जायेंगे। इसके साथ ही शिखर धवन अपने 100वें वनडे मैच में हाशिम अमला का भी रिकोर्ड तोड़ सकते है। हाशिम अमला ने अपने करियर के 100 वनडे मैचों में 25 अर्धशतक लगा रखे है। वहीँ धवन ने 99 मैचों में ही 25 अर्धशतक लगा दिए हैं। यदि धवन अगले मैच में अर्धशतक बना लेते है, तो धवन हाशिम अमला द्वारा 100 वनडे मैचों में 25 अर्धशतक लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।