प्रतिबंधित दवाओं की सूची से बाहर हुई सेरिडान, बिक्री को मिली मंजूरी
“सिर्फ एक सेरीडान और सिर दर्द से आराम” ये लाइन आपने कई बार सुनी होगी और शायद हर किसी की जुबान पर होगी क्योंकि सेरिडान का ना सिर्फ प्रचार ही आप सभी देखते होंगे बल्कि असल में भी सिर दर्द जैसे समस्या होने पर डॉक्टर के यहाँ ना जा कर नजदीक के किसी भी मेडिकल स्टोर से एक या दो गोली सेरीडान खरीद कर खा लेते होंगे। वैसे बता दें की यह दावा असर भी काफी तेज़ी से करती थी मगर पिछले वर्ष किसी तरह की दिक्कत आने की वजह से इस दावा को प्रतिबंधित कर दिया गया था। जिसके बाद से ये दवा जिसका इस्तेमाल आप कई दशक से करते आ रहे थे वो बाज़ार में मिलनी बंद हो गयी थी।
हालांकि आपको बता दें की मामूली सिर दर्द से अक्सर परेशान रहने वाले लोगों और सबसे ज्यादा इस दावा को बनाने वाली कंपनी के लिए खुशखबरी आई है। जैसा की बताया जा रहा है दवा बनाने वाली कंपनी पिरामल एंटरप्राइजेज ने बताया की कल गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने यह कहा कि दर्द निवारक टेबलेट सेरिडान को प्रतिबंधित दवाओं की सूची से बाहर कर दिया गया है।
अब सुप्रीम कोर्ट की तरफ से इस दबाकर किसी प्रकार कि कोई रोक नहीं है कंपनी ने यह भी बताया विशेष न्यायालय ने श्री राम के पक्ष में फैसला सुनाते हुए इस पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है और अब यह दावा बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी कंपनी ने यह भी साफ कर दिया कि सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर 2018 में पीरामल केसरी डॉन पर प्रतिबंध लगा दिया था जिस पर से अब रोक हटा दी गई है और एक बार फिर से यह दवा बाजार में बिक्री के लिए तैयार है।