अक्षय और ट्विंकल पर एकाएक टूट पड़ा दुखों का पहाड़, इस कारण कोर्ट ने भेजा लीगल नोटिस
बॉलीवुड के खिलाड़ी माने जाने वाले स्टार अक्षय कुमार, इस समय एक नई मुसीबत में फंस गए हैं और यह मुसीबत उनके फिल्म रुस्तम से जुड़ी हैं| अक्षय और उनकी पत्नी के खिलाफ एक लीगल नोटिस जारी किया गया है| जिसमें उनके द्वारा फिल्म रुस्तम में पहनी गयी वर्दी के नीलामी को लेकर यह नोटिस जारी किया गया हैं| अक्षय ने फिल्म ‘रुस्तम’ में पहनी वर्दी को नीलामी के लिए रखी थी लेकिन इस नीलामी के कारण अक्षय और ट्विंकल को लीगल नोटिस भेजा गया है| जिन लोगों के द्वारा यह नोटिस भेजा गया है उन लोगों में 11 लोग सर्विंग आर्मी ऑफिसर्स के हैं, 1 आईएएफ अधिकारी और 7 रिटायर्ड ऑफिसर्स हैं| इस नोटिस में अक्षय कुमार और ट्विंकल को ये नीलामी को तुरंत रोकने को कहा गया है|
यह भी पढ़ें : मुश्किल में पड़े बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव, इस मामले में हुई 6 महीने की जेल
रुस्तम फिल्म कि वर्दी की नीलामी पर खड़ा हुआ विवाद
अक्षय के इस वर्दी कि बोली मुंबई के फंड रेजिंग प्लेटफॉर्म सॉल्टस्काउट ने लगवाई थी| इस बोली में मिलने वाले सारी राशि पंचगनी में बने एक एनिमल वेलफेयर एनजीओ जेनिस ट्रस्ट को जाएगी| यह पूरी राशि जानवरों को बचाने, उनका इलाज़ करने में और उनकी मदद के बाकी कामों में लगाई जाएगी| यह नोटिस नीलामी करने वाली ऑक्शन हाउस को भी भेजा गया है| अर्थात वर्दी से प्राप्त सारी रकम को एक अच्छे काम में लगाया जाएगा|
अफसर ने ट्विंकल को किया ये ट्वीट
इस नीलामी को पूरे एक महीने के लिए रखा गया था| इस नीलामी को लेकर अफसर संदीप अहलावत ने ट्वीट करते हुए कहा कि “यह कोई मामूली यूनिफार्म नहीं है बल्कि यह एक व्यक्ति का सम्मान और बलिदान है जो वो अपने देश के लिए देता है| अगर उसके बाद भी इन्होने इस नीलामी को नहीं रोका तो वो उन्हें कोर्ट तक ले जाएँगे|”
ट्विंकल ने ट्वीट करते हुए दिया ये जवाब
ट्विंकल ने अफसर के ट्वीट का जवाब देते हुये ट्वीट किया की “एक समाज के तौर पर क्या ये सही है कि हम एक महिला को धमकी दें क्योंकि वो फिल्म में इस्तेमाल की गयी एक वर्दी को बेचकर उससे इकट्ठे किये गए पैसों को एक चैरिटी में देना चाहती है? मैं ऐसी धमकियों पर ध्यान नहीं दूंगी बल्कि मैं इसके खिलाफ लीगल एक्शन लुंगी|”