SBI की गोल्ड डिपॉजिट स्कीम में आपको मिल रहे ये 5 बड़े फायदे, पढ़कर खुश हो जाएंगे आप
अगर आपके पास सोने के आभूषण, सोने के सिक्के या सोने के बिस्किट या सोने से निर्मित कोई भी चीज है तो आप उसे SBI ( State Bank of India ) की गोल्ड डिपॉजिट स्कीम (R-GDS) के तहत बैंक में जमा करा सकते हैं जिसके बाद बैंक आपको आपके सोने की शुद्धता के अनुसार प्रमाण पत्र देगा। आप अपने सोने को 3, 4, 5 या फिर 6 साल तक के लिए जमा करा सकते हैं। तय अवधि के बाद आप अपने सोने की उस समय की कीमत के अनुसार कैश या सोने में ब्याज सहित लाभ कमा सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इस स्कीम का फायदा लेने के लिए आपको भारत का नागरिक होने की जरूरत है आपके पास सिंगल या बैंक अकाउंट होना चाहिए।
कम से कम कितना सोना जमा कराना होगा
इस स्कीम के तहत आप को कम से कम 30 ग्राम सोना जमा कराना होगा, अधिकतम की कोई भी लिमिट नहीं है। इस स्कीम के तहत आप 3 तरीके से जमा करा सकते हैं। शॉर्ट टर्म बैंक डिपाजिट (STBD ) जिसमे 1 से 3 साल, मीडियम टर्म 5 से 7 साल और लॉन्ग टर्म में 12 से 15 साल समय अवधि है।
ब्याज प्रतिशत
1 साल के लिए ब्याज प्रतिशत 0.50 फ़ीसदी मिलेगा। 2 साल के लिए 0.55 फ़ीसदी, 3 साल के लिए 0.60 फ़ीसदी और 5 से 7 साल के लिए 2.25 फ़ीसदी और 12 से 15 साल के लिए आपके जमा गोल्ड पर 2.5 फ़ीसदी ब्याज दर दिया जाएगा।
इस दौरान अगर आप स्कीम को बीच में तोड़ देते हैं तो ऐसे में आपको एक साल के तय समय से पहले पैसा निकालने पर ब्याज दर पर पैनल्टी लगेगी। वहीं, मीडियम टर्म वाली अवधि में निवेशक 3 साल के बाद स्कीम से बाहर हो सकते हैं। लॉन्ग टर्म वाली स्कीम से 5 साल के बाद ही बाहर निकला जा सकता हैं, इन अवधी के बीच में पैसा निकाला तो पैनल्टी लगेगी।
किस शाखा में मिलेगा स्कीम का फायदा-एसबीआई की दिल्ली में पीबी ब्रांच, एसएमई ब्रांच चांदी चौक, कोयम्बटूर ब्रांच, हैदराबाद की मेन ब्रांच, मुंबई की बुलियन ब्रांच में इसका फायदा उठाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : मुकेश अंबानी ने दिया एक और शानदार तोहफा, सिर्फ 1 रुपए में घर ले आइए डेढ़ टन का AC, जल्दी करें
इस स्कीम के तहत आपको 5 बड़े फायदे मिलते हैं
- जो आपका सोना लॉकर और घर में पड़ा है जिसके लिए आप को कुछ नहीं मिलता इस स्कीम के तहत आप जमा करा कर इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।
- इस स्कीम के तहत अगर आप अपना सोना जमा कराते हैं तो आपको संपत्ति कर नहीं देना पड़ेगा।
- सोने के दाम बढ़ने पर आपको अतिरिक्त फायदा मिलेगा अभी आप जिस पर सोना जमा करेंगे और जब आपका समय अवधि खत्म हो जाने सोने को निकाल लेंगे तो मौजूदा सोने की कीमत के अनुसार आपको भुगतान किया जाएगा।
- इस स्कीम के तहत आप भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा से सोने की मूल्य कीमत के 75 पर्सेंट के बराबर लोन हासिल कर सकते हैं।
- आपको इस स्कीम के तहत लॉकर की फीस नहीं देनी होगी ना ही आपको चोरी का टेंशन है आप आसानी से अपने सोने को इस स्कीम के तहत जमा करा सकते हैं और SBI की तरफ से इस स्कीम का फायदा ले सकते हैं।