SBI Clerk Prelims का परिणाम हुआ जारी, इस तरह आप भी देख सकते हैं अपना रिजल्ट
ताज़ा खबरों के मुताबिक SBI Clerk Prelims के नतीजे घोषित कर दिए हैं। यह परीक्षा जून माह के 23, 24 तथा 30 तारिख को आयोजित हुई थी। SBI ने क्लर्क के 9,000 से ज्यादा पोस्ट पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे। अब जबकि परिणाम घोषित हो गया है तो उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इस तरह चेक करें अपना रिज़ल्ट
- सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- “SBI Clerk Prelims result 2018” के लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा। मांगे गए जरूरी डिटेल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आपके सामने होगा। अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य में उसके उपयोग हेतू उसका प्रिंट आउट ले उसे सम्भालकर रखें।
ऐसा होगा SBI Clerk Mains Exam 2018
बता दें प्रीलिम्स की परीक्षा में सफल हुए कैंडिडेट्स को मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। एसबीआई क्लर्क मेंस परीक्षा 5 अगस्त, 2018 को होगी।
मेंस परीक्षा में 4 खण्ड से सवाल पूछे जाएंगे। ये सभी सवाल वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। मेंस परीक्षा 200 अंको की होगी। पहले खण्ड में जनरल एंड फाइनेंशियल अवेयरनेस से सम्बंधित 50 अंको के सवाल पूछे जाएंगे। दूसरे खण्ड में जनरल इंग्लिश से 40 अंको के सवाल पूछे जाएंगे। तीसरे ख़ण्ड से क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 50 अंको के सवाल पूछे जाएंगे। इसके अलावा आखिरी खण्ड में रीजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड से सम्बंधित 60 अंको के सवाल पूछे जाएंगे।