Sarkari Naukari : ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका, SSC CGL 2019 के लिए शुरू हो चुके हैं आवेदन
आजकल लाखों युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं, बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं के लिए एक खुसखबरी हैं क्योंकि स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन ने कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल टीयर- 1 परीक्षा 2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है| बता दें कि SSC CGL 2019 परीक्षा के जरिए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, डिपार्टमेंट्स और संस्थानो में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती की जाती हैं| ऐसे में योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप के तहत कमीशन की ऑफ़िशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के दौरान अभ्यर्थी विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन के ऑफ़िशियल नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 25 नवंबर 2019 है।
SSC CGL 2019 की महत्तवपूर्ण तिथि
स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन ने 22 अक्टूबर 2019 को नोटिफिकेशन जारी किया हैं अर्थात अभ्यर्थी 22 अक्टूबर से ही अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, कमीशन ने रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2019 निर्धारित की हैं| इस बीच अभ्यर्थी कभी भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं| लेकिन अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन जितनी जल्दी हो सके कर ले क्योंकि अंतिम तिथि में ऑनलाइन फॉर्म भरने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कमीशन ने एसएससी सीजिएल टीयर-1 की परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड हैं और यह परीक्षा 2 मार्च से 11 मार्च 2020 के बीच आयोजित किया जाएगा|
परीक्षा का पैटर्न
कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा कुल चार चरणों में आयोजित की जाती हैं| इसके पहले और दूसरे चरण की परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होती है। वहीं, तीसरे चरण में विस्तृत परीक्षा देनी होती है, तीसरे चरण में पास होने के बाद अभ्यर्थी की कम्प्यूटर स्किल्स जैसे डाटा इंट्री से कामों का टेस्ट लिया जाता है।
इस परीक्षा के पहले चरण में ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाएंगे यानि की एक प्रश्न के चार उत्तर होंगे, जिसमें से एक उत्तर सही होता हैं और उसी उत्तर को अभ्यर्थी को चुनना होता हैं और प्रत्येक सही जवाब के लिए 2 नंबर दिए जाएंगे जबकि एक गलत जवाब पर 0.5 अंक काट लिए जाएंगे। दरअसल इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, रिजनिंग और अंग्रेजी जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। लेकिन यदि आप इस बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो एक बार आप एसएससी की ऑफ़िशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
एसएससी के ऑफ़िशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल 2019 के दूसरे और तीसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 22 जून से 25 जून, 2020 के बीच में ही कराया जा सकता है और परीक्षा के बाद रिजल्ट भी जल्द ही जारी किया जा सकता है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं वो अपनी तैयारी और अच्छे से करे ताकि आप इस परीक्षा में पास होकर किसी महत्वपूर्ण पद को प्राप्त कर सके|
बेरोजगारी पर पीएम मोदी ने दी सफाई, कहा रोजगार में नहीं बल्कि डेटा में है कमी
SBI दे रहा है 40 लाख से भी ज्यादा का पैकेज, जानें क्या है चयन प्रक्रिया