Viral

सरकारी नौकरी पाने का ये है शानदार मौका, अंतिम तिथि से पहले कर ले अप्लाई

सरकारी नौकरी पाने का ये है शानदार मौका, अंतिम तिथि से पहले कर ले अप्लाई

आज के दौर में हर कोई सरकारी नौकरी की चाह रखता है लेकिन आज के समय इसे हासिल करना काफी जटिल हो गया है। अगर आप भी सरकारी जॉब की तलाश में है तो आपके लिए हजारों पदों पर आवदेन करने के लिए सुनहरा मौका है। लेकिन इनमें से कुछ ऐसी नौकरियां है जिनके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि फरवरी में ही खत्म हो रही है। तो इससे पहले की सरकारी नौकरी की अंतिम तिथि भी निकल जाये जल्दी से आवेदन कर लीजिये, मगर उससे पहले इससे जुड़ी सभी जानकारी पर एक नजर अवश्य डाल लीजिये।

सरकारी नौकरी : DSSSB में 297 खाली पद

सरकारी नौकरी की बात करें तो दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 297 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी की है। इन पदों के लिए 18 से 30 वर्ष के उम्मीदवार आवदेन कर सकते है। रिक्त पदों में जूनियर स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट, एकाउंट्स असिस्टेंट कम कैशियर, स्टोरकीपर, केयरटेकर, कलेक्टर, फीस कलेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, असिस्टेंट बैट्रियोलॉजिस्ट, टेक्निकल असिस्टेंट समेत कुल 297 पद है। आवेदन शुल्क 100 रुपये है।

सरकारी नौकरी पाने का ये है शानदार मौका, अंतिम तिथि से पहले कर ले अप्लाई

भारतीय डाक सेवा रिक्रूटमेंट 2020

भारतीय डाक सेवा ने खेल के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए कई पदों के लिए वेकैंसी निकाली है। डाक विभाग के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार डाक विभाग ने जूनियर अकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट और पोस्टमैन के पदों के लिए काफी ज्यादा वेकैंसी निकाली है। यह बात ध्यान रखनी होगी कि यह वेकैंसी कर्नाटक सर्किल के लिए ही है। इस वेकैंसी के लिए उम्र 18 से 27 होनी चाहिए। इस सरकारी नौकरी पर आवेदन करने के अंतिम तिथि 26 फरवरी 2020 है।

DSSSB रिक्रूटमेंट 2020

DSSSB ने शिक्षकों के लिए 710 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये है। इन 710 पदों में 394 पद PGT शिक्षक और 316 पद EVGC काउन्सलर के लिये है। इन सभी पदों के लिए ग्रेजुएट, पोस्ट-ग्रेजुएट, B. Ed उत्तीर्ण उम्मीदवार निवेदन कर सकते है। इसके लिए अंतिम तिथि 23 फरवरी है। यह रिक्रूटमेंट खास उन लोगो के लिए है जो शिक्षक के तौर पर अच्छे अवसरों की तलाश में है।

यह भी पढ़ें : Exam Tips: जानें एग्ज़ाम में पेपर सामने आते ही हम क्यों भूल जाते हैं पढ़ी हुई चीजें?

सरकारी नौकरी पाने का ये है शानदार मौका, अंतिम तिथि से पहले कर ले अप्लाई

सरकारी नौकरी : PMC रिक्रूटमेंट 2020

अभी हाल में ही पुणे मुनिसिपल कारपोरेशन (PMC) ने अपने विभाग में खाली पड़े 45 पदों के लिए आवेदन मांगे है। यह सरकारी नौकरी असिस्टेंट एनरोचमेंट इंस्पेक्टर के लिए है। इस भर्ती के आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 27 फरवरी है। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की उम्र 18 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

JNU-गेस्ट फैकल्टी वेकैंसी

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) ने अपनी यूनिवर्सिटी में गेस्ट फैकल्टी के तौर पर 3 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये है। इन पदों के लिए NET/SLET/M. Phil या Ph. D कर चुके व्यक्ति ही निवेदन कर सकते है इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है चयनित अभ्यर्थियों को 50 हजार के वेतनमान पर रखा जाएगा और इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार की अधिकतम उम्र सीमा 70 वर्ष है।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.