Sarkari Naukari : LIC में इन पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, यहाँ पढ़ें
एलआईसी यानी भारतीय जीवन बीमा निगम भारत सरकार के अधीन आने वाला बीमा के क्षेत्र से जुड़ा उपक्रम है। एलआईसी वैसे तो लोगो के लिए बीमा लेने की पहलीं पसंद है लेकिन अगर आप सरकारी क्षेत्र और खासकर एलआईसी में नौकरी पाने की चाह रखते है तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। अभी हाल में ही भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने संगठन में काफी रिक्त पदों के लिए वेकैंसी निकाली है और इसके लिए एलआईसी (LIC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी दी है।
LIC ने इन पदों पर निकली भर्ती
भारतीय जीवन बीमा निगम ने असिस्टेंट इंजीनियर (A. E) सिविल (Civil), इलेक्ट्रिकल (Electrical) और स्ट्रक्चरल (Structural), MEP विभाग में, इसके अलावा असिस्टेंट आर्किटेक्ट (Assistant Architect) और असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (Assistant Administrative Officer) जैसे पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवदेन आमंत्रित किये है।
आवेदन की तिथि
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के द्वारा जारी किए गए रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुका है। इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मार्च 2020 निर्धारित की गई है और आवदेन करने के बाद भरे हुए फॉर्म को प्रिंट करने की अंतिम तारीख 30 मार्च 2020 है।
रिक्त पदों की संख्या
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के द्वारा जारी किए रिक्त पदों की जानकारी के अनुसार असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 50 पद और असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के कुल 168 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है
उम्र
एलआईसी के द्वारा जारी किए गए भर्ती प्रक्रिया के लिए वो सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिनकी आयु 01 फरवरी 2020 तक 21 वर्ष के हो चुकी हो। इन सभी पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। आसान शब्दों में जिन लोगों का जन्म 2 फरवरी 1990 से लेकर 1 फरवरी 1999 के बीच मे हुआ है वो लोग ही इस वेकैंसी के लिए अप्लाई कर सकते है।
वेतनमान एवं अन्य सुविधाएं
लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम वेतन 32795 रुपये और अधिकतम वेतन 62315 दिया जाएगा। वेतन के अलावा चुने हुए उम्मीदवारों को ग्रेच्युटी, एलआईसी पालिसी, मेडिकल बेनेफिट, लेदर बैग, मील कूपन, मोबाइल इत्यादि खरीदने पर रैम्बर्समेंट भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें : जानें, कितनी होती हैं IAS व IPS की सैलरी, कौन है सबसे ज्यादा पावरफुल
शैक्षणिक योग्यता
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के द्वारा आमंत्रित पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।
LIC भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि
अंतिम तारीख- 15 मार्च 2020
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- 27 मार्च से 4 अप्रैल 2020
प्रारंभिक परीक्षा- 4 अप्रैल 2020
मुख्य परीक्षा- तिथि घोषित नही
कैसे करें आवेदन
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए इच्छुक उम्मीदवार भारतीय जीवन बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।