Viral

Sarkari Naukari : एयर इंडिया में मिल रहा नौकरी का मौका, सैलरी 1 लाख रुपये, ये है की आवेदन प्रक्रिया

Youthtrend Sarkari Naukari Desk : Air India में नौकरी की तमन्ना रखने वालों के यह बेहद सुनहरा मौका है, बताते चलें कि एयर इंडिया ने चीफ मेडिकल ऑफिसर, सीनियर असिस्टेंट मेडिकल ग्रेड 3 समेत अन्य कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विज्ञापन की तारीख से 15 दिन के भीतर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इस भर्ती का हिस्सा बनने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन के साथ मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 13 अगस्त 2020 निर्धारित की गई है।

आवेदन भेजने का पता

Chief of HR Air India Express Limited, Airlines House, Durbar Hall Road, Near Gandhi Square, Kochi- 682016

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता

मैनेजर फाइनेंस- CA
डिप्टी मैनेजर फाइनेंस- CA/ICWA

वैकेंसी डिटेल्स

चीफ मेडिकल ऑफिसर- 1 पद
सीनियर असिस्टेंट मेडिकल ग्रेड 3- 1 पद
डिप्टी चीफ ऑफ फाइनेंस- 1 पद
मैनेजर फाइनेंस- 2 पद
डिप्टी मैनेजर फाइनेंस- 2 पद

आयु सीमा

चीफ मेडिकल ऑफिसर- 65 साल
सीनियर असिस्टेंट मेडिकल ग्रेड 3- 30 साल
डिप्टी चीफ ऑफ फाइनेंस- 50 साल
मैनेजर फाइनेंस- 35 साल
डिप्टी मैनेजर फाइनेंस- 35 साल

सैलरी

चीफ मेडिकल ऑफिसर- 1 लाख रुपए प्रति महीना
सीनियर असिस्टेंट मेडिकल ग्रेड 3- 28 हजार रुपए प्रति महीना
डिप्टी चीफ ऑफ फाइनेंस- 1 लाख 75 हजार रुपए प्रति महीना
मैनेजर फाइनेंस- 70 हजार रुपए प्रति महीना
डिप्टी मैनेजर फाइनेंस- 60 हजार रुपए प्रति महीना

इस भर्ती संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को एयर इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट और आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करने की सलाह दी जाती है।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.