‘SANJU’ का ट्रेलर देख लिया, अब जान लें कौन निभा रहे हैं किसका किरदार

इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘संजू’ जोरदार तरीके से सुर्खियों में बनी हुई है। आए दिन इस फिल्म को लेकर कोई ना कोई नए अपडेट्स आ रही हैं। अभी हाल में इस फिल्म का नया पोस्टर भी जारी हुआ है। इस पोस्टर में खास बात तो ये है की इस पोस्टर में ना सिर्फ रणबीर बल्कि सोनम कपूर भी काफी चुलबुले अंदाज में नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें : शादी के सालों बाद भी आज तक बेऔलाद हैं बॉलीवुड की टॉप 5 एक्ट्रेस, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप
आपकी जानकारी के लिए बता दें की फिल्म में रणबीर, संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं अभी हाल में फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। इस टीजर में आप रणबीर के ढेर सारे संजू अवतार को देख पाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, आपको यह भी बता दें की अभी कुछ दिन पहले ही रणबीर का एक पोस्टर भी जारी हुआ था, जिसपर राजकुमार हिरानी ने लिखा, ‘संजू के किरदार में रणबीर, साल 2016 में जेल से बाहर आते हुए पूरी कहानी देखिए 29 जून को।’ इसी के साथ फिल्म के नाम के साथ एक टैग लाइन भी दी गई है, “वन मैन, मैनी लाइव्स।”
आइये हम आपको फिल्म संजु के किरदारों से अवगत कराते है
1. रणबीर कपूर – संजय दत्त

2. सोनम कपूर – टीना मुनीम

3. अनुष्का शर्मा – बायोग्राफर

4. मनीषा कोईराला – नर्गिस दत्त

5. परेश रावल – सुनील दत्त

6. जिम सारभ – सलमान खान

7. दिया मिर्ज़ा – मान्यता दत्त

8. करिश्मा तन्ना – माधुरी दीक्षित

9. बोमन ईरानी – संजय गुप्ता

10. विक्की कौशल – कुमार गौरव

