जल्द ही टेनिस सनसनी सानिया मिर्ज़ा के घर गूंजने वाली है बच्चे की किलकारी, पिता ने दी जानकारी
भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा अपने फैन्स को सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर हुए खुशखबरी दी की वो बहुत ही जल्दी माँ बनाने वाली है। हालांकि उनके मां बनने की खबर की पुष्टि उनके पिता और कोच इमरान मिर्जा ने भी कर दी है। पिता ने बताया की सानिया इसी वर्ष अक्टूबर में बच्चे को जन्म दे सकती हैं।
बता दें की सानिया ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें एक तरफ मिर्जा और दूसरी तरफ मलिक नाम की टी शर्ट टंगी है और इसके बीच में एक छोटी टी-शर्ट भी टंगी दिख रही है जिस पर मिर्जा-मलिक लिखा हुआ है। सानिया और शोएब मलिक ने आठ साल पहले 2010 में शादी की थी।
यह भी पढ़ें : सानिया मिर्जा की बहन उनसे भी ज्यादा हैं खूबसूरत, देखकर आप भी हो जाएंगे उनके दिवाने
आपको बता दें की सानिया और शोयब का आए रिश्ता आसान नहीं था क्योंकि एक तरफ जहां सानिया भारतीय हैं वहीं दूसरी तरफ शोएब पाकिस्तानी हैं और आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए की इस रिश्ते को लेकर काफी ज्यादा हाय-तौबा मची थी मगर फिर भी जब प्यार किया तो डरना क्या वाली बात करते हुए दोनों ने हर तरह के विरोध का सामना किया और आज आठ वर्षों से दोनों साथ रह रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/Bh6U0QpgLGs/
बताना चाहेंगे की मामला सिर्फ शादी तक ही नहीं था बल्कि यह भी बड़ा मुद्दा था की अगर सानिया-शोएब की शादी हुई तो फिर शादी के बाद सानिया किस देश की तरफ से टेनिस खेलेंगी, भारत की तरफ से या फिर पाकिस्तान की तरफ से। मगर उस वक़्त भी सानिया ने अपने सभी आलोचकों को तगड़ा जवाब दिया और कहा था कि उनकी पहचान भारतीय टेनिस खिलाड़ी की है और उनकी यह पहचान कोई भी नहीं छीन सकता है।
खैर आपको बता दें की इन दिनों अपने होने वाले बच्चे के बारे में सानिया मिर्जा ने कहा था, ”मैंने और शोएब दोनों ने यह तय किया है कि जब भी हमारा बच्चा होगा उसका सरनेम मिर्जा-मलिक ही रखेंगे। बता दें की शोएब बेटी चाहते हैं।