बिना पार्लर गए इस तरीके से आप भी पा सकती हैं स्ट्रेट और स्मूद बाल, मात्र 10 रुपये में
सभी को सिल्की, स्ट्रेट और स्मूद बाल पसंद आते हैं हालांकि ऐसे बाल सभी के नहीं होते हैं लेकिन यदि आप ऐसे बाल पाना चाहती हैं तो एक बार ये हेयर पैक बनाकर जरूर लगाए, इस हेयर पैक को लगाने के बाद आपके रूखे-सूखे और बेजान बाल सिल्की-स्मूथ हो जाएगे, इसके लिए आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं बल्कि इस हेयर पैक को आप अपने घर पर ही बना सकते हैं|
स्ट्रेट और स्मूद बाल के लिए सामग्री
स्ट्रेट और स्मूद बाल पाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बल्कि नारियल के टुकड़े- लगभग एक कप, एलोवेरा जेल- 1 चम्मच, विटामिन ई की कैप्सूल- 2 चाहिए होगा।
हेयर पैक बनाने की विधि
इसे बनाने के लिए सबसे पहले कच्चे नारियल ले और इसे टुकड़ों में काट ले, अब एक मिक्सर जार में डालकर इसे पीस ले| अब एक कॉटन का कपड़ा या छन्नी ले और इसे छान कर इसका दूध निकाल ले, यदि आपके पास नारियल का दूध हैं तो आप उसका इस्तेमाल कर सकती हैं| अब नारियल के दूध को एक बाउल में ले और इसके अंदर एक चम्मच एलवेरा जेल, विटामिन ई कैप्सूल डालकर अच्छे से मिला ले| इस मिश्रण को दो घंटे के लिए फ्रिज में रख दे ताकि ये थोड़ा गाढ़ा हो जाए और बालों में आसानी से लग जाए|
हेयर पैक को लगाने के विधि
सबसे पहले नारियल का तेल एक बाउल में ले और इसे गरम पानी के बाउल में कुछ देर के लिए रखे ताकि ऑयल गरम हो जाए| अब गरम नारियल के तेल को अपने बालों की जड़ों में लगाकर कुछ देर मसाज करे, अब नारियल से बनाए हेयर पैक को ले और इसे अपने बालों में लगाए, बालों में लगाने के लिए सबसे पहले अपने बालों को छोटे-छोटे भागों में बाँट ले और फिर हेयर पैक को नीचे वाले हिस्से में लगाए और बाकी बचे हिस्से को अपने बालों की जड़ों में लगाए|
हेयर पैक को अपने बालों में 20 मिनट के लिए रखे| अब अपने बालों में स्टीम ले, स्टीम लेने के लिए टावेल को गरम पानी में डाल और पानी को निचोड़ ले, अब टावेल को अपने बालों में लपेट कर 10 मिनट के लिए रखे| स्टीम लेने के बाद अपने बालों को अपने रेगुलर शैंपू से धो ले और फिर सूखा ले| अब आपके बाल एकदम से सिल्की स्मूथ हो जाएंगे|
बालों की मजबूती के लिए अभी तक का सबसे अच्छा हेयरपैक, वो भी बनाएं घर पर
मेहंदी में मिलाएं ये चार चीजें, फिर देखें कमाल, सफ़ेद बाल हमेशा के लिए हो जाएंगे काले