भारत का ट्रेलर हुआ रिलीज, ईद के मौके पर देखिये सलमान खान का धुंआधार अंदाज़
हर साल की तरह इस साल भी सलमान खान अपने फैंस के लिए एक नयी फिल्म लेकर आ रहे हैं। ईद के मौके पर सलमान खान की एक फिल्म रिलीज़ होना तो अब दस्तूर बन चुका है, साल 2018 सलमान की फिल्म रेस 3 रिलीज़ हुयी थी। रेमो डिसूज़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 303 करोड़ रुपयों की कमाई करी थी। साल 2019 में एक बार फिर से ईद के मौके पर सलमान खान बड़े पर्दे पर फिर नज़र आएंगे अपनी नई फिल्म भारत के साथ जो कि 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में सलमान के साथ कटरीना कैफ, दिशा पटनी, जैकी श्रॉफ, तब्बू ,नोरा फ़तेही और सुनील ग्रोवर भी हैं।
अली अब्बास ज़फर जो कि भारत के निर्देशक हैं उनकी सलमान के साथ यह तीसरी फिल्म है इसके पहले सलमान, अली अब्बास के साथ ‘सुलतान’ और ‘टाइगर ज़िंदा है’ में काम कर चुके हैं। भारत दक्षिण कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर (2014) का ऑफिशियल रीमेक है। भारत का ट्रेलर 22 अप्रैल को youtube पर रिलीज़ किया गया जिसमे पहले ही सीन में सलमान खान को 70 वर्षीय बूढ़ा व्यक्ति दिखाया गया है जो कि अपनी कहानी बता रहा है। भारत की कहानी कई दशकों की है जो कि भारत की स्वतंत्रता के समय शुरू होती है जिसे इस फिल्म में दर्शाया गया है।
भारत का ट्रेलर पंडित नेहरू के प्रसिद्ध ‘at the stroke of midnight” भाषण के साथ शुरू होता है, 3 मिनट लम्बे इस ट्रेलर में सलमान खान के 5 अलग अवतार देखने को मिलते हैं, जिसमे से एक सर्कस में, समुद्र में, एक तेल क्षेत्र में और अंत में दिल्ली में दिखाया गया है। ट्रेलर से यही समझ आता है कि भारत की ज़िन्दगी एक साधारण आदमी की है जो कि अचानक बदल जाती है जब उससे अपने पिता से बचपन में किया हुआ वादा याद आता है और वह अपने पिता की तलाश में निकल जाता है। अब देखना ये है कि ये फिल्म सिनेमाघरों में क्या धमाल करती है।