यहाँ जानिए सलमान खान के बचपन से लेकर जवानी तक की ‘पर्सनल फैक्टस’
सलमान खान एक सुप्रसिद्ध भारतीय फिल्म अभिनेता हैं जो कि बॉलीवुड फिल्मों में काम करते हैं। इन्होंने अभिनय कि दुनिया में पहली बार 1988 में फिल्म ‘बीबी हो तो ऐसी’ से शुरुआत की थी। इनका जन्म 27 दिसंबर 1965 को मध्यप्रदेश स्थित इंदौर में हुआ था। इनके पिता का नाम सलीम खान और माता का नाम सुशीला चरक है। ये सलीम खान और उनकी पहली पत्नी सुशीला चरक के सबसे बड़े बेटे हैं, इनकी सौतेली मां हेलेन पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री हैं जिन्होंने इनके साथ “खामोशी” ( 1996 ) तथा “हम दिल दे चुके सनम” फिल्मों में सह कलाकार के रूप में काम किया था।
शुरुआती जीवन
सलमान के दो भाई हैं – अरबाज खान और सोहेल खान तथा इनकी दो बहनें अलवीरा और अर्पिता हैं। इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बांद्रा स्थित सेंट स्टेनिस्लॉस हाई स्कूल के माध्यम से पूरी की थी। इससे पहले इन्होने ग्वालियर स्थित सिंधिया स्कूल में कुछ वर्षों तक अपने छोटे भाई अरबाज के साथ पढ़ाई की थी। सलमान खान जो की अपनी फिल्मों में तथा स्टेज शो में अपनी कमीज़ उतारने के लिए काफी प्रसिद्ध हैं, इन्हें अमेरिका के पीपुल पत्रिका के द्वारा 2004 में दुनिया के सातवें सबसे सुंदर पुरुष और भारत के सबसे खूबसूरत पुरुष का खिताब मिल चुका है।
यह भी पढ़ें : सलमान खान को लेकर ऐश्वर्या राय ने किया अहम खुलासा, जानकर हैरान हो जाएंगे आप
अफेयर्स
इन्होंने बहुत सारी अभिनेत्रियों के साथ रोमांस किया तथा अपनी पूर्व प्रेमिका ऐश्वर्या राय , सोमी अली और संगीता बिजलानी के साथ संबद्ध होने के बावजूद भी भारतीय मीडिया जगत में बॉलीवुड का सबसे चहेता कुंवारा अभिनेता के रूप में जाना जाता है। वे वर्ष 2003 से ही मॉडल से अभिनेत्री बन चुकी कटरीना कैफ के साथ भी डेट कर रहे थे ।
पर्सनल हिस्ट्री
कानूनी परेशानियां
लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से इन्हें 28 सितंबर 2002 में गिरफ्तार किया गया था। उनकी कार मुंबई के एक बेकरी से टकरा जाने की वजह से पगडंडी पर सो रहे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी तथा तीन लोग घायल हो गए थे। लेकिन बाद में इस केस के बारे में अच्छी तरह जांच करने पर पता चला कि ये दोषी नहीं थे। उसके बाद 17 फरवरी 2006 को एक वन्य जाती चिंकारा का शिकार करने के लिए इन्हें एक साल के लिए जेल भी हुई थी।
सम्बन्धों की परेशानियां
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के साथ इनके संबद्ध को लेकर काफी चर्चा हुई थी। इनका संबद्ध 2002 में टूट गया तथा इन्हें परेशान करने के लिए ऐश ने इन पर अदालत ने मुकदमा दायर कर दिया।
2016 रेप पर बयान और विवाद
वर्ष 2016 में जब सलमान खान के सुल्तान मूवी की शूटिंग समाप्त हुई तो उन्हें मीडिया की तरफ से ये पूछा गया कि कैसा रहा शूटिंग तो उन्होंने कहा कि जैसे किसी महिला के साथ दुष्कर्म होता है और वो पीड़ित होती है ठीक वैसे ही अब उनका हाल है। उसी समय से सलमान पर इस बात के लिए विवाद हो गया।
काला हिरण केस
काला हिरण के शिकार मामले को लेकर दो दशक पुराने केस के बाद जोधपुर कि अदालत ने सलमान खान को दोषी करार कर दिया। अदालत ने उन्हें इस केस में पांच साल के कैद की सजा सुनाई। इसके अतिरिक्त उनपर दस हजार रु का जुर्माना भी लगा।
15 जनवरी 2008 को लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में इनकी मोम की प्रतिमा स्थापित की गई है, इस संग्रहालय में मोम की प्रतिमा बनने वाले ये चौथे भारतीय अभिनेता हैं।