विदेशों में भी धूम मचा रही हैं ये 4 सबसे सुरक्षित मेड इन इंडिया कार
आटोमोबाइल में हमारा देश भी अब काफी आगे निकाल चुका है और अब भारत में भी एक से बढ़ कर एक कार और मोटरसाइकल बन रही है। हालांकि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और सरकारी नियम और आदेशों का पालन करते हुए भारत में कुछ ऐसी कारें बनाई जा रही है जो ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी काफी ज्यादा लोकप्रिय है वो भी ना सिर्फ स्टाइल और माइलेज के मामले में बल्कि सेफ़्टी के मामले में भी।
चूंकि अब भारतीय बाज़ार भी काफी बड़ा बाज़ार बन चुका है और आपको यह भी बता दें की इटेलियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री अपनी कारों को ग्लोबल स्टैंडर्ड पर लाने के लिए कई तरह के सेफ्टी फीचर्स और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही हैं। खास बात तो ये रही की मेड इन इंडिया कारें ग्लोबल स्टैंडर्ड NCAP क्रैश टेस्ट में पास हो गई हैं और ना सिर्फ पास हुई बल्कि भारतीय कारों को 4 स्टार रेटिंग भी मिली है।
तो चलिये आपको जानते हैं उन मेड इन इंडिया कारों के बारें में जो सेफ़्टी के मामले में हैं काफी आगे
सबसे पहले शुरू करते है टोयोटा इटियोस की लीवा कार से जिसमें डुअल एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिये गए हैं। आपको बाते चलें की वर्ष 2016 में हुए NCAP टेस्ट में टोयोटा की कार लीवा को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए एक दो नहीं बल्कि पूरे 4 स्टार रेटिंग दी गई थी जबकि चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे केवल 2 स्टार ही मिले थे।
अगर हम बात करें ग्लोबल NCAP द्वारा किए गए क्रैश टेस्ट की जिसके लेटेस्ट राउंड में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी यानी की टाटा नेक्सन को 4 स्टार रेटिंग मिली है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की टाटा नेक्सन को एडल्ट सेफ्टी के लिए 4 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 3 स्टार रेटिंग मिली है। iske अलावा NCAP द्वारा इसे क्रॉस चेक करने के लिए जर्मनी के म्यूनिख में मौजूद टेस्ट लैप में 64 किमी प्रति घंटे पर स्टैंडर्ड फ्रंटल ऑफसेट टेस्ट किया गया, जिसमें NCAP के टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव देखे गए हैं। आपको यह भी बता दें की अभी हाल ही में टाटा नेक्सन को श्रीलंका में भी लॉन्च किया गया है।
इसके बाद बात करते हैं हाल के दिनों में भारत मे काफी तेज़ी से लोकप्रिय हो रही कार जीप कॅम्पस की तो आपको बता दें की ऑस्ट्रेलिया में कराये गए NCAP क्रैश टेस्ट में मेड इन इंडिया जीप कॅम्पस को पूरे 5 स्टार रेटिंग मिली हैं। बताया जाता है की जीप कॅम्पस को भारत में बना कर ऑस्ट्रेलिया में निर्यात किया जा रहा है, खास बात ये है की इन दोनों ही देशों में राइट हैंड ड्राइव के साथ निर्यात किया जा रहा है।
अब बात करते हैं हुंडई की सबसे सफल और पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी कार की, जी हाँ आपने बिलकुल ठीक समझा, हम बता कर रहे है हुंडई क्रेटा की जिसका अभी हाल ही में क्रैश टेस्ट हुआ है जिसमे इसे अच्छी रेटिंग से पास किया गया। बता दें की इस कार में डुअल एयरबैग भी शामिल हैं जो स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ आते हैं। फिलहाल ऐसी जानकारी है की इस मेड इन इंडिया क्रेटा को कई बाजारों में निर्यात किया जा रहा है। लेटिन NCAP क्रैश टेस्ट में भारत में बनी क्रेटा को 4 स्टार रेटिंग दी गई है।