रुद्राक्ष में छिपा है वो राज, जिसे जानकर करोड़पति बन सकते हैं आप
रुद्राक्ष प्रकृति का ऐसा वरदान है, जो किसी के भी किस्मत का भाग्य बदल सकता है। यह एक खास तरह के पेड़ का बीज होता है। यह पेड़ आमतौर पर पहाड़ी इलाकों में एक खास ऊंचाई पर पाये जाते है, इनमे विशेषकर हिमालय और पश्चिमी घाट जैसे जगह खास हैं। शास्त्रों में रुद्राक्ष अर्थ, धर्म, कर्म, काम और मोक्ष के दृष्टी से काफी लाभकारी माना गया है और कई धार्मिक ग्रंथों जैसे शिवपुराण, रुद्राक्षकल्प, पद्मपुराण, रुद्राक्ष महात्म्य सभी शास्त्रों में रुद्राक्ष की महिमा व चमत्कारी प्रभाव का वर्णन किया गया है। काफी लोगो का यह मानना है कि यदि रुद्राक्ष की प्रतिदिन पूजा की जाय तो उस घर में कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती। तो चलिए आज हम आपको यह बताते है कि कैसे आप एक रुद्राक्ष की सहायता से बेहद अमीर बन सकते हैं।
रुद्राक्ष को बहुत ही पवित्र व शुद्ध माना गया है। जिस भी घर में रुद्राक्ष होता है, वहां माँ लक्ष्मी का वास होता है। लोककथाओं के मुताबिक रुद्राक्ष में सबसे श्रेष्ठ इक्कीस मुखी रुद्राक्ष होता है क्योंकि इक्कीस मुखी रुद्राक्ष भगवान कुबेर का साक्षात स्वरूप होता है। इसके साथ ही यह भगवान ब्रह्मा, विष्णु, महेश और अन्य देवी-देवताओं के निवास को भी दर्शाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इक्कीस मुखी रुद्राक्ष को पूजा के स्थान पर रखकर पूजा की जाए तो इससे समस्त देवता आपके घर में निवास करते है क्योकि इसके चारों तरफ देवता विराजमान करते है।
यह भी पढ़े : आइए जानते हैं हिन्दू धर्म में क्या है रुद्राक्ष का वास्तविक महत्व
रुद्राक्ष पहनने के कई वैज्ञानिक कारण भी है। विज्ञान के अनुसार यह शरीर के ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है, इससे याद रखने की क्षमता का विकास होता है और किडनी से जुड़ी बीमारियां भी दूर हो जाती हैं। वहीँ काफी लोगो की यह भी मान्यता है कि रुद्राक्ष धारण करने से निर्धन व्यक्ति भी धनवान हो जाता है, बस उस व्यक्ति में इस रुद्राक्ष को धारण करने की क्षमता होनी चाहिए। क्योकि 21 मुखी रुद्राक्ष में इतना तेज होता है कि आम व्यक्ति को उसे धारण करने में काफी मुश्किल आती है।