12 वीं में 99.25% नंबर लाकर एक दिन की डिप्टी कमिश्नर बनी ऋचा सिंह
बीते मंगलवार को ISE बोर्ड ने भी अपना बारहवीं का परिणाम घोषित कर दिया है जिसमे देश भर के लाखों बच्चों ने अच्छे अंकों से बारहवीं की परीक्षा पास कर ली है। इन परिणामों में बहुत से बच्चे मेधावी बनकर भी सामने आये। उन्ही मेधावी छात्र-छात्रों में से एक छात्रा को कल एक सुनेहरा अवसर प्राप्त हुआ जिसमे उन्हें एक दिन के लिए डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस बनाने का मौका मिला।
हम बात कर रहें हैं ऋचा सिंह जो ISE बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में 99.25 प्रतिशत अंक देश में चौथे स्थान पर आयीं है। ऋचा जीडी बिड़ला सेंटर फॉर एजुकेशन की छात्रा हैं। रिचा जिन्होंने मंगलवार को घोषित किए गए आईएसी परीक्षा परिणामों में 99.25 प्रतिशत अंक हासिल किए, कोलकाता शहर के दक्षिण पूर्वी डिवीजन की डीप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस की कुर्सी पर बैठने का मौका मिला। पुलिस विभाग ने ऋचा के परीक्षा में अच्छे परिणाम के लिए उन्हें सम्मान के रूप में एक दिन का डिप्टी कमिश्नर बनने का मौका दिया। ऋचा सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक कोलकाता की डिप्टी कमिश्नर रहीं।
ऋचा गरियाहाट थाने के एडिशनल ऑफिसर इन चार्ज राजेश सिंह की बेटी हैं। जब ऋचा से पूछा गया कि क्या वह अपने पिता के लिए कोई आदेश देंगी क्योंकि वह दिन के लिए उनकी बॉस थीं इसपर ऋचा ने कहा “मैं उन्हें जल्दी घर लौटने का आदेश दूंगी।”
अपनी भविष्य की योजनाओं पर ऋचा ने कहा कि वह इतिहास या समाजशास्त्र का अध्ययन कर अपना ग्रेजुएशन करना चाहेंगी। इसके साथ ही वह यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर उसमे भी अपना भाग्य आजमाना चाहेंगी। ऋचा के पिता उनकी इस सफलता पर बेहद खुश हैं और उन्होंने कहा कि “मैं कितना खुश हूँ व्यक्त नहीं कर सकता। यह दिन के लिए मेरी ‘श्रेष्ठ’ है।