चेहरे के अनचाहे बालों को खत्म देगा ये नुस्खा, दोबारा नहीं आएंगे वापस
अनचाहे बालों से हर कोई परेशान रहता है और अगर किसी महिला के होठो के ऊपर और नीचे बाल होते है तो उनको काफी शर्मिंदगी महसूस होती है और वो अनचाहे बालों से किसी तरह भी छुटकारा पाना चाहता है। इन बालों को हटाने के लिए आप कई नुस्खे आजमा चुके होंगे, दवाई खाई होगी लेकिन किसी भी नुस्खे से आपको इस अनचाही परेशानी से निजात नही मिला होगा। तो आज हम आपको ऐसे देशी नुस्खे के बारे में बतायेंगे जिसका प्रयोग करने के बाद आपको ना केवल अनचाहे बालों से छुटकारा मिलेगा बल्कि अगर आपके चेहरे पर कही डार्क स्पॉट है या पिगमेंटेशन है तो भी इस देशी घरेलू नुस्खे से आपको फायदा मिलेगा।
अनचाहे बालों को हटाने के लिए नुस्खे की सामग्री
मसूर की दाल का पाउडर- 1 या 2 टेबलस्पून
हल्दी पाउडर- चुटकी भर
कच्चा दूध- थोड़ा सा
शहद- 1 छोटी चम्मच
एक बाउल में मसूर की दाल का पाउडर, हल्दी, शहद और कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। और फिर उसे अपने चेहरे के अनचाहे बालों पर लगाये। पेस्ट लगाने के बाद 2-3 मिनट तक इसको स्क्रब करें। जब यह सुख जाए तो यह पेस्ट दुबारा लगाइए और फिर से चेहरे की मसाज कीजिये। इसके बाद चेहरे को साफ कीजिये। इसके बाद हमें चेहरे पर पील ऑफ मास्क (Peel Off Mask) लगाना है। पील ऑफ मास्क (Peel Off Mask) कैसे बनाते है चलिये आपको बताते है।
एक कटोरी में मसूर की दाल का पाउडर लीजिये और फिर उसमें कोई भी पील ऑफ मास्क (Peel Off Mask) डालिये। फिर इस पेस्ट को मिला लीजिये और जहां आपके चेहरे पर अनचाहे बाल हो इसे लगाइए। जब यह सुख जाए तो इसको नीचे से ऊपर की तरफ खींच कर उतारिये। इससे आपके होठो के ऊपर और नीचे की तरफ के बाल आसानी से हट जाएंगे। उसके बाद अपने चेहरे को साफ कर लीजिये। अब फिटकरी या फिटकरी का पाउडर उस हिस्से पर लगा लीजिये। फिटकरी लगाने से वहां बालों के उगने में कमी आएगी।
यह भी पढ़ें : घर पर बनाना सीख लें सबसे बेहतरीन फ्लोर क्लीनर, फिर कभी बाज़ार से नहीं खरीदेंगे
मसूर के दाल के पेस्ट और पील ऑफ मास्क को हफ्ते में 1 से 2 बार लगा सकते है। घरेलू नुस्खे काम तो करते है लेकिन थोड़ा समय लेते है इसलिए यह नुस्खा अपनाते समय थोड़ा संयम रखें।अगर आप हफ्ते में 1 से 2 बार इस्तेमाल करेंगे तो निश्चित रूप से आपको इस परेशानी से मुक्ति मिलेगी।
इस नुस्खे को अपनाने से आपके चेहरे पर कोई भी साइड-इफ़ेक्ट नही पड़ता। और इसको लगाने से चेहरे पर निखार भी आता है। तो बेफिक्र होकर इस पेस्ट को लगाइए और अनचाहे बालों से मुक्त हो जाइए।