इन नुस्खों को अपनाकर आप भी 7 दिनों में हटा सकते हैं अपने जिद्दी डार्क सर्कल
आंखो के नीचे काले घेरे आपकी खूबसूरती को कम कर रहे हैं तो आज ही इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करके आप इससे छुटकारा पा सकते हैं| दरअसल आँखों के नीचे काले घेरे ज्यादा स्ट्रेस में होने से, भरपूर नींद ना लेने की वजह से हो जाते हैं और यदि आँखों के नीचे काले घेरे हो जाए तो यह जल्दी खत्म नहीं होते है| ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खो का इस्तेमाल करके इससे छुटकारा पा सकते है|
काले घेरे को दूर करने के घरेलू नुस्खे
(1) आंखो के काले घेरे मिटाने के लिए सबसे पहले एक खीरा ले और इसे छिल ले, खीरा छिलने के बाद इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट ले| अब एक मिक्सर जार में डालकर इसका पेस्ट बना ले और फिर इसका जूस निकाल ले| अब एक बाउल में एक चम्मच एलोवेरा जेल और खीरा का जूस डालकर अच्छे से मिला ले| अब इस जेल को अपने आंखो के काले घेरे वाले हिस्से लगाकर हल्के हाथों से मसाज करे, इस जेल का इस्तेमाल आप लगातार एक हफ्ते तक करे, इस जेल के इस्तेमाल से आंखो के काले घेरे जल्दी ही खत्म हो जाते हैं|
(2) आंखो के काले घेरे को खत्म करने के लिए खीरे के जूस का इस्तेमाल करे| इसके लिए सबसे पहले खीरे को छिल ले और फिर इसे छोटे-छोटे भागों में काट ले| अब एक मिक्सर जार में डालकर इसका बना ले और एक छन्नी की सहायता से इसका जूस निकाल ले, अब इस जूस को अपने आंखो के काले घेरे वाले हिस्से में लगाए और इसे 10 से 15 मिनट के लिए आंखो पर लगा रहने दे, इसे साफ पानी से धो ले| ऐसा करने से आपके आंखो के काले घेरे सात दिन में खत्म हो जाएंगे|
(3) आंखो के काले घेरे को दूर करने के लिए खीरे और आलू को छिल ले और फिर इसे स्लाइस में काट ले| अब इसे कुछ देर फ्रिज में रखे और फिर इस स्लाइस को आंखो के काले घेरे वाले हिस्से पर रखे, खीरे के अलावा आप आलू के स्लाइस को भी अपने आंखो के काले घेरे पर रख सकते हैं| इसके इस्तेमाल से आपके काले घेरे कुछ ही दिनों में समाप्त हो जाएंगे| खीरे का इस्तेमाल हमारे सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता हैं| यह ना सिर्फ आपके आंखो के काले घेरे को दूर करता हैं बल्कि यदि आप इसका सेवन रोजाना करते हैं तो इससे आपकी पाचन क्रिया भी दुरुस्त रहती हैं, यह हाजमें को ठीक करता हैं|
आंखों के काले घेरे व झुर्रियों को गायब करने का ये है नायाब नुस्खा, एक रात में दिखेगा असर