Realme 3 Pro में होगा OnePlus 6T जैसा कैमरा, अप्रैल महीने में होगा लॉन्च
आज कल की दुनिया स्मार्टफोन्स की दुनिया होते जा रही है, इसी रेस मे शामिल स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी Realme ने अपने नए फ़ोन को लॉन्च किया है, ओप्पो की सब ब्रांड के तौर पर काम करने वाली ये कम्पनी अपने इस फ़ोन का टीजर पिछले महीने ही लॉन्च कर दिया गया था| कम्पनी के सीइओ माधव सेठ ने कहा की Realme 3 Pro को अप्रैल महीने के शुरुवात तक लॉन्च कीया जा सकता है, ये फ़ोन कई नए फीचर्ड के साथ लॉन्च किया जायेगा। अभी तक इस फोन के लीक फीचर्स के अनुसार इस फ़ोन में 48 मेगा पिक्सेल का कैमरा मिलेगा और सबसे खास बात ये होगी की ये फोन Redmi Note 7 Pro को कड़ी टक्कर देने वाला है। तो आइये जानते हैं और क्या क्या खास है इस नये स्मार्टफोन में।
Realme 3 pro की बात करे तो इसके कुछ स्पेसिफिकेशन लिए एक कम्पनी ने एक वीडियो जारी किया है,इस चंद सेकंड के इस वीडियो मे कम्पनी ने अपने एक शब्द pro को स्पेसिफिक हाईलाइट किया गया है जिसके वजह से यह बात पता चलता है की कम्पनी इस फ़ोन Realme 3 pro के फीचर्स को लेके कितना सतर्क है फिलहाल कम्पनी ने इस फ़ोन के बारे मे कुछ ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं कराया है|
सोशल मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक कम्पनी इस फोन मे VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग देगा जिसके वजह से यह फ़ोन बहुत जल्दी से चार्ज हो सकेगा, साथ मे इस फ़ोन को हाई क़्वालिटी प्लास्टिक के बॉडी के साथ उतारा जा सकता है जिसमे +2.5 D ब्लाक ग्लॉस लगा होगा जिसके वजह से इस फोन को मजबुति मिलेगी| इस फ़ोन Realme 3 proमे स्नैपड्रगन 675 प्रोसेसर से बिल्ड होगा जिससे इस फ़ोन को अच्छी स्पीड मिलेगी और सिम की बात करे तो ड्यूल हाइब्रिड सिम स्लॉट होंगा|
क्या खास होने वाला है Realme 3 Pro में
कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस फ़ोन Realme 3 pro मे 48 मेगापिक्सेल कैमरा (रियर ) ओर 13 मेगापिक्सेल (सेल्फी) कैमरा होगा, जिससे वजह से इसमे पिक्चर की क्वालिटी अच्छी होंगी, बैटरी की बात करे तो इसमें 4000mAh की बैटरी होंगी जिससे इस फ़ोन को अच्छा बटेरी रेस्पॉन्स मिलेगा, साथ मे इसे QC 4.0 charger ओर VOOC 3.0 दिया जा रहा है | साथ ही साथ कम्पनी इस फ़ोन की 3 वेरिएंट पेश कर सकता है| इसमें 4Gb रेम + 32जब स्टोरेज, 4Gb + 64 Gb और 4Gb + 64Gb शामिल होंगे।