नागमणि की असलियत से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप, आइए जानें
आपने अपनी ज़िन्दगी में नग मणि के बारे में तो जरूर सुना ही होगा या कई बार किसी कहानी या फिल्मों में नागमणि के बारे में जाना होगा। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है आखिर ये नागमणि क्या होती है आज हम आप को इसके बारे में विस्तार से बतायेगे| कथाओं के अनुसार नागमणि बहुत शक्तिशाली होती है, लेकिन आमतौर पर एक बात लोगों के मन में चलती रहती है कि क्या नागमणि हकीकत में होता है।
अगर आपके मन में भी यही सवाल उठता है तो इसका जवाब आपको वृहत्ससंहिता में बताई बातों से मिलेगा।
नागमणि के बारे में ग्रंथ वृहत्ससंहिता में जो उल्लेख देखने को मिलता है उसके अनुसार संसार में मणिधारी नाग आज भी मौजूद हैं। चूंकि ऐसे नागों का मिलना दुर्लभ होता है, इसलिए कहा जाता है मणिधारी नाग नहीं होते हैं। अब सच जो भी है, लेकिन वृहत्ससंहिता में नागमणि के बारे में कई रोचक बातें बताई गई हैं |जो इस बात को सोचने पर विवश करता है कि क्या वास्तव में नागमणि होता है। यह बात हमारे दिमाग में हमेशा रहती है| नागमणि को सर्पमणि भी कहते हैं यह विशेष नाग के सिर पर स्थित होती है। नागमणि की चमक इतनी तेज होती है कि जहां यह होती है वहां आस-पास तेज रोशनी फैल जाती है।
उल्लेख के आधार पर कहा जाता है की नागमणि अन्य मणियों से अधिक प्रभावशाली और अलौकिक होती है।
यह मणि जिसके पास होती है उस पर विष का प्रभाव नहीं होता और हमेशा रोग से मुक्त रहता है|
नागमणि हमेशा चमकीली दिखाई पड़ती है और बहुत प्रभावशाली भी होती है|
यह भी पढ़े :आज रात में करेंगे शिवजी का ये टोटका तो जिंदगी भर के लिए हो जाएंगे मालामाल