बड़ी खबर: आरबीआई ने 10 रुपए के सिक्कों को लेकर किया ये बड़ा एेलान
आज कल बाजार में चल रहे 10 रुपए के अलग-अलग तरह के सिक्कों को देखकर लोग काफी कंफ्यूज हो जाते है कि कौन-सा सिक्का चलन में है और कौन- सा नहीं। अक्सर लोग 10 रुपए के सिक्के को लेने में काफी कतराते है। क्योकि बाजार में 10 रुपए के कई सिक्कों में शेरावाली माता की तस्वीर, कई सिक्को में संसद की तस्वीर, कई सिक्को में बिच में लिखा हुआ 10, होमी भाभा तस्वीर वाले सिक्के ऐसे ही 10 के अलग-अलग सिक्को को देखकर लोग 10 के सिक्के लेने से कतरा रहे है। इन्ही 10 के सिक्को लेकर और लोगो के असमंजस को देखकर आरबीआई ने एक बड़ा ऐलान है, जिसे जानना आपके लिए बेहद ख़ास है। तो चलिए आज हम आपको बताते है, आरबीआई के इस ऐलान के बारे में-
यह भी पढ़े :- नए नोट को लेकर आरबीआई ने कर दिया फिर से ये बड़ा ऐलान, यहां पढ़े पूरी खबर
जब से 10 रुपए का सिक्का प्रचलन हुआ है, जैसे मानो लोगों के लिए यह आफत बन गया है। जिसके पास यह सिक्का होता है उन्हें यह समझ ही नहीं आता है कि आखिर इसको खर्च करें तो कैसे करें क्योंकि ना ही तो इन सिक्को को जल्दी कोई दुकानदार स्वीकार करता है, न ही कोई रिक्शेवाला, न ही ऑटो वाला। इन्ही हालातो को देखते हुए आरबीआई ने एक बड़ा ऐलान कर लोगो को इस समस्या से छुटकारा दिया है, जिससे लोगो को इस समस्या से छुटकारा मिल जाए।
अब तक ज्यादातर लोगो का मानना था कि 10 पत्ती वाला वही सिक्का मान्य है, जिन सिक्को में 10 का अंक नीचे की तरफ लिखा होता है वो मान्य है और जिन सिक्को में शेर का अशोक स्तंभ अंकित है, वो 10 रूपये के सिक्के वैध हैं। लेकिन हम आपको बता दे कि भारतीय रिजर्व बैंक ने खुद यह स्पष्ट करते हुए बताया कि 10 रुपए के सभी सिक्के मान्य है। इतना ही नहीं रुपये के चिह्न वाले और बिना चिह्न वाले दोनों ही वैध हैं। बिना डर के आप इन्हें स्वीकार करें और ज्यादा जानकारी के लिए आप 14440 पर कॉल भी कर सकते है।