रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा बस चंद दिनों हैं दूर, इन 10 टिप्स को अपनाकर करें ये परीक्षा पास
भारतीय रेलवे ने विभिन्न RRB के अंतर्गत फरवरी 2018 में ग्रुप डी में 62,907 पदों के लिए आवेदन माँगा था। 30 मई की शाम रेलवे भर्ती बोर्ड ने इसके परीक्षा की तिथि की घोषणा की थी। अब जबकि परीक्षा में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं तो अभ्यर्थी इन 10 बातों को ध्यान में रखकर तैयारी करें तो इस परीक्षा को बड़ी आसानी से क्रैक कर सकते हैं।
रेलवे ग्रुप डी का सिलेबस
इस परिक्षा में 4 विषयों से सम्बंधित 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक विषय से 25-25 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।
- मैथ्स
- सामान्य बुद्धिमता एवं तर्कशक्ति
- सामान्य विज्ञान
- करेंट अफेयर्स
यह भी पढ़ें : UGC NET एग्जाम देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर, परीक्षा केंद्र में इन चीजों पर लगी रोक
इस परीक्षा में कुल 3 चरण होंगे
- प्रथम चरण में उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) देनी होगी जो कि 90 मिनट की होगी।
- दुसरे चरण में शारीरिक परिक्षण होगा।
- उपरोक्त दोनों चरणों में सफल होने के बाद तीसरे और अंतिम चरण में उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा।
आईये हम उन टिप्स को जान लेते हैं जिन्हें अपनाकर 1 महीने के अन्दर खुद को परीक्षा के लिए तैयार कर सकेंगे
- सबसे पहले तो पिछले 10 साल के पेपर्स को अच्छे से देखे और हल करने की कोशिश करें।
- आसान प्रश्नों को पहले हल करें फिर अंत में कठिन प्रश्नों को!
- जब ये 10 साल के पेपर्स हल हो जाए तो बाज़ार से किसी भी पब्लिकेशन की मॉडल पेपर की किताब खरीद लें।
- प्रतिदिन २ मॉडल पेपर्स 90 मिनट का टाइमर लगा के हल करने की कोशिश करें।
- शुद्धता और तीव्रता के साथ मॉडल प्रश्न पत्रों को हल करने की कोशिश करें।
- खान-पान का ध्यान रखें जिससे शारीरिक परिक्षण के लिए फिट रह सके।
- सुबह जल्दी जगे तथा कोशिश करें की 2KM की दौड़ लगाये। धीरे-धीरे इस दौड़ में लगने वाले समय को कम करने की कोशिश करें।
- रोज़ाना 35-40KG के वजन को उठाकर कुछ दूर तक ले जाने की कोशिश करें।
- परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले प्रवेश पत्र तथा आधार कार्ड तैयार रखें।
- एक बार फिर से नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़े तथा ज़रूरी निर्देशों का पालन करें।