दुल्हन के जोड़े में शहीद की पत्नी ने दी अंतिम विदाई, भर आई पूरे गांव की आंखें
माहौल उस समय बेहद गमगीन हो गया, जब दुल्हन के जोड़े में सावित्री ने शहीद पति तिलक राज को विदाई दी, सभी की आँखों में गम के आँसू थे| जब पति का पार्थिव शरीर घर लाया गया तो सावित्री ये देख बेसुध हो गयी| इस दौरान वहाँ मौजूद हर शख्स की आंखे नम थी और सभी लोग सावित्री के दुख को समझ रहे थे| शहीद जवान तिलक राज के अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल हुये| तिलक राज को बड़े भाई ने मुखाग्नि दी|
इस दौरान वहाँ मौजूद हर शख्स पाकिस्तान मुर्दाबाद और शहीद तिलक राज अमर रहे के नारे लगा रहा हैं| ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शहीद परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया| इतना ही नहीं शहीद की माँ ने कहाँ कि अब तिलक के कैसे लोकगीत सुनेंगे और कौन कबड्डी खेलेगा|
इसके अलावा शहीद तिलक के पिता ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की वीरता पर गर्व हैं| लेकिन अब मेरा और मेरे परिवार का ख्याल कौन रखेगा| बता दें कि पुलवामा में हुये आतंकी हमले के दूसरे दिन भी पूरा बाजार बंद रहा और जगह-जगह लोगों ने प्रदर्शन किया| शहीद तिलक के गाँव में सन्नाटा छाया हुआ हैं और हर शख्स शहीद के परिवार के गम में शामिल हैं|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलवामा में हुये आतंकी हमले में शहीद हुये हिमांचल प्रदेश के तिलक राज के परिजनों को नगर परिषद ठेकेदार यूनियन व लोक निर्माण विभाग यूनियन सोलन एक लाख रुपये देगी| दरअसल जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुये आतंकी हमले के बाद पूरा देश जनाक्रोशित हैं और सभी लोग पाकिस्तान के खिलाफ कारवाई करने के मांग कर रहे हैं|
यह भी पढ़ें : पुलवामा का बदला: पीएम मोदी ने दी आतंकियों को चेतावनी, सुरक्षाबलों को दे दी है पूरी छूट
इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा हैं कि जवानों की ये शहादत जाया नहीं जाएगी और उन्हें अपने देश के वीर जवानों पर पूरा भरोसा हैं इसलिए वीर जवानों को खुली छुट दे दी गयी हैं| इसके अलावा सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ बैठक कर आगे की रणनीति बना रही हैं|