यही है वो खूंखार आतंकी जिसने पुलवामा के पूरे घटनाक्रम को दिया अंजाम, जानें कौन है इसका मालिक, किसने दी थी ट्रेनिंग
गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुये आतंकी हमले ने पूरे देश वासियों को झकझोर के रख दिये हैं और पूरा देश इस समय गमगीन हैं| आत्मघाती हमलावरों ने सीआरपीएफ के काफिले को अपना निशाना बनाया और इस आतंकी हमले में हमारे देश के 45 वीर जवान शहीद हो गए हैं, जबकि इससे ज्यादा हमारे वीर जवान घायल हो गए हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलवामा में हुये आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली हैं और अब इस हमले की पूरे विश्व में कड़ी निंदा की जा रही हैं|
बता दें कि इस आतंकी हमले को अंजाम कश्मीरी युवक आदिल उर्फ कमांडो वकास ने दिया हैं और आदिल मात्र 10 महीने पहले ही आतंकी बना था| यह दक्षिण-कश्मीर के गंडिबाग, ककपोरा, पुलवामा का रहने वाला था| सूत्रो के मुताबिक आदिल उर्फ वकास अप्रैल मे ही आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सक्रिय सदस्य बना था और मात्र 10 महीने में ही आदिल ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया|
पुलवामा आतंकी हमके का दोषी आदिल मात्र 10 वीं पास था और हमारे देश के सुरक्षाबलों ने उसे सी श्रेणी के आतंकी लिस्ट में सूचीबद्ध किया था| इसके अलावा यह भी कहा जा रहा हैं कि इसके ऊपर तीन लाख का इनाम भी रखा गया था| बता दें कि इस घटना को अंजाम देने वाला आतंकी आदिल अहमद जाकिर मूसा से काफी प्रभावित था| मीडिया के मुताबिक आतंकी आदिल अहमद पहले अल-कायदा के जाकिर मूसा के साथ भी था|
यह भी पढ़ें : सेना को धमकी देने वाले हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर, समीर टाइगर को भारतीय सेना ने पुलवामा में किया ढेर
अल-कायदा के बाद यह आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हो गया| दरअसल पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम देने से पहले इसका लगभग 10 मिनट का एक रिकार्ड किया हुआ विडियों जारी किया गया हैं| इस विडियों में वह गजवा-उल-हिन्द का समर्थन करता हुआ नजर आ रहा हैं| इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी रुख अख़्तियार करते हुये कहा हैं कि इस हमले के पीछे शामिल लोगों को सजा जरूर मिलेगी| इसके अलावा उन्होने पड़ोसी देश पाकिस्तान को चेतावनी भी दे दी हैं कि वो इस तरह के घटना से देश में अस्थिरता नहीं ला सकता हैं, इतना ही नहीं केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पाकिस्तान को कूटनीति के स्तर से अलग-थलग कर दिया जाएगा|