आईटीआर फॉर्म भरने का झंझट अब हो जाएगा खत्म, सरकार ला रही है ये खास सुविधा
ITR यानी कि इनकम टैक्स रिटर्न ये आपकी कमाई पर लिया जाने वाला टैक्स है जिसे हम सरकार को देते हैं। अगर कोई जॉब करता है तो उसे भी टैक्स देना पड़ता है और जो बिजनेस करता है उसे भी टैक्स देना पड़ता है। दोनों में फर्क बस इतना होता है कि जो जॉब करता है उसकी सैलरी से टैक्स कट जाता है और जो बिजनेस करता है तो बिजनेस में खुद या किसी दूसरे को टैक्स का पैसा काट कर उसका पेमेंट दिया जाता है और अगर हमारी खुद की कोई दुकान है तो हमें खुद ही जाकर इनकम टैक्स ऑफिस में पैसे भरने होते हैं।
तो इस कारण लोगों को प्रती वर्ष इनकम टैक्स भरने के लिए बहुत मेहनत करना पड़ता है लेकिन अब मोदी जी इन परेशानियों से छुटकारा दिलाने के बारे में विचार कर रहे हैं। अब सरकार की इस नई योजना के माध्यम से आपको केवल हस्ताक्षर करना होगा और बाकी का काम इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कर देगा। एक रिपोर्ट के जरिए ख़बर मिली है कि जिन लोगों को टैक्स रिटर्न फाइल करना है उनके लिए बहुत जल्दी पहले से भरा हुआ ITR फार्म मिल जाएगा और अगर टैक्स देने वाले को ये महसूस होता है कि इस फॉर्म में कुछ बदलाव करना है तो उसे एडिट का विकल्प भी मिलता है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ये योजना टैक्स देने वालों के लिए आसान प्रक्रिया बनाने की कोशिश है। इसके बाद अब वे लोग भी टैक्स दे पाएंगे जो इस कठिन प्रक्रिया की वजह से पहले टैक्स नहीं भरा करते थे। ये टैक्स उस हिसाब से भरा जाएगा की आप कितना खर्च करते हैं और आपकी इनकम क्या है इसपर निर्धारित होगा।
यह भी पढ़ें- अब 2.5 लाख से ज्यादा कमाने वाले लोगों पर लगेगा ‘नया टैक्स’, जानें किन-किन लोगों पर होगा इसका असर
एक रिपोर्ट के मुताबिक इनकम टैक्स ऑफिसर्स चाहते हैं कि रिटर्न फार्म को प्रोसेस करने का काम जल्दी किया जाए। इस प्रोसेस को पूरा करने में लगभग 1 साल का समय लग सकता है।