बड़ी खबर : प्रिंस हैरी और मेंगन मार्केल अब नहीं रहे शाही परिवार का हिस्सा
प्रिंस हैरी ने अभी कुछ देर पहले एक बेहद ही अहम फैसला लेते हुए हर किसी को हैरत में डाल दिया. आपकी जानकरी के लिए बता दें की शाही परिवार का अहम हिस्सा माने जाने वाले प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेघन मार्केल ने यह फैसला लिया है की अब वो इस शाही परिवार का हिस्सा नही बने रहेंगे. अब वो चाहते हैं की वो आर्थिक रूप से भी स्वतंत्र रहें.
Prince Harry and Meghan Markle announced they’re taking a ‘step back’ from the Royal Family
उनके इस फैसले के बाद उनसे कई शाही अधिकार छिन जायेंगे जैसे अब वो आगे से किसी भी शाही समारोह में हिस्सा नहीं ले सकते. इसके अलावा वो आगे से अपनी किसी भी तरह की जानकारी को आम जनता के बीच आसानी से साझा भी कर सकते हैं. सिर्फ इतने ही नहीं मीडिया के समक्ष भी अब वो आसानी से आ सकते हैं और अपनी बात खुल कर कह सकते हैं.
In 2020 Harry and Meghan will be changing how they work with the media, to ensure diverse and open access to their work. Over the months ahead, through a phased approach, they plan to: pic.twitter.com/KyzW9hEcRs
— Omid Scobie (@scobie) January 8, 2020
आपकी जानकरी के लिए बता दी कि राजकुमार हेनरी, ससेक्स के ड्यूक, (पूरा नाम: हेनरी चार्ल्स ऐल्बर्ट डेविड) जन्हें आम तौर पर राजकुमार हैरी के नाम से जाना जाता है, राजकुमार चार्ल्स, वेल्स के राजकुमार और स्व. डायना, वेल्स की राजकुमारी के अनुज पुत्र हैं।