Pm Modi Kedarnath Visit: केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी, 12000 फीट पर गुफा में करेंगे साधना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैलियां और भाषण अब समाप्त हो चुके हैं, अब रविवार को आखिरी चरण के मतदान के बाद 23 मई को जनता का फैसला सबके सामने आ जाएगा। वहीं पीएम मोदी इस चुनावी भागादौड़ी से दूर और नतीजों से पूर्व भगवान शिव का आशीर्वाद लेने दो दिवसीय यात्रा में हिमांचल स्तिथ केदारनाथ ( Pm Modi Kedarnath Visit ) पहुंचे हैं। भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ में नरेंद्र मोदी भगवान का दर्शन और ध्यान करने पहुंचे हैं। आज सुबह नौ बज कर सैंतीस मिनट पर प्रधानमंत्री उत्तरखंड के जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून पहुंचे।
Pm Modi Kedarnath Visit की जानकारी
एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और राज्यपाल बेबी रानी मौर्य मौजूद रहीं। कुछ ही देर बाद मोदी जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सेना के हेलीकॉप्टर से केदारनाथ के लिए निकल गए। प्रधानमंत्री के दौरे के कारण प्रशासन, पुलिस और एसपीजी केदारनाथ में सुरक्षा की तैयारियों में जुटी है। पीएम से जुड़े सारे सुरक्षा इंतज़ाम उनके पहुंचने से पहले पुख्ता कर लिए गए।
अपने केदारनाथ के दौरे के पीएम मोदी गढ़वाली वेशभूषा में पहुंचे और साथ ही उन्होंने हिमाचली टोपी और भगवा रंग कागमछा भी ले रखा है। प्रधानमन्त्री ने केदारनाथ पहुंचकर मंदिर तक पुजारियों के साथ बातचीत करते हुए पहुंचे। मंदिर जाकर उन्होंने कुछ देर तक बाबा केदारनाथ की पूजा-अर्चना की और उन्होंने मंदिर में पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम पर बाघाम्बर चढ़ाया है और घंटा भी अर्पित किया है। इस चढ़ाये गए घंटे का वजन एक से डेढ़ क्विंंटल का है। केदारनाथ में यह मान्यता हैं कि जब किसी व्यक्ति की मनोकामना पूरी हो जाती है, तो वह घंटे या घंटियां मंदिर में चढ़ाने जाते हैं। कई बार लोग जब बाबा से कुछ मांगने पहुंचते हैं तब भी घंटिया अर्पित करते हैं।
पूजा करने के बाद पीएम मोदी बाहर आये और स्थानीय लोगो से अभिवादन किया फिर वह मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करने के लिए मंदिर की परिक्रमा करने लगे। परिक्रमा के बाद पीएम को मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने शाल ओढ़ाया। इस मौके पर स्मृति चिह्न भी भेंट भी किया। इसके बाद पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर के पास चल रहे केदारपुरी के पुनर्निर्माण के नक़्शे को भी देखा। आपको बता दें कि केदारपुरी का पुनर्निर्माण पीएम मोदी ड्रीम प्रोजक्ट है और वह खुद ही इस कार्य से जुड़ी बातों पर नज़र रखते हैं।
इस गुफा में ध्यान करेंगे पीएम मोदी
कहा जा रहा कि पीएम मोदी आज शाम केदारनाथ से डेढ़ किलोमीटर दूर स्तिथ एक गुफा में ध्यान भी करेंगे। आपको बता दे कि यह पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी केदारपुरी की गुफाओं में ध्यान करेंगे इसके पहले अस्सी के दशक में पीएम मोदी ने डेढ़ माह तक केदारपुरी में मंदाकिनी नदी के बायीं ओर स्थित गरुड़चट्टी मे समय बिताया था। अब तीस साल बाद वह उसी जगह पहुंचे हैं लेकिन इस बार वह कोई साधारण व्यक्ति के रूप में नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री के रूप में ध्यान करेंगे। इसके बाद अगले दिन रविवार को वह बद्रीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बद्रीनारायण के दर्शन करेंगे और दोपहर बाद दिल्ली लौट जाएंगे।