पीएम नरेंद्र मोदी को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, कुछ ही घंटे बाद हुआ ऐसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी समय से आतंकी संगठनों के हॉट टारगेट पर हैं| जिसकी वजह से उनकी सुरक्षा, पारंपरिक सुरक्षा से अलग अत्याधुनिक साज़ों-सामान और कई सीक्रेट हथियारों से लैस हैं| इसके बावजूद दिल्ली में एक शख्स ने पुलिस को फोन करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी हैं| इसके बाद से देश के सभी सुरक्षा एजेंसियों के अंदर हड़कंप सी मच गयी हैं|
यह भी पढ़ें : सीएम योगी की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी है इस IPS के ऊपर, जानें कैसी है उनकी पर्सनल लाइफ स्टाइल
सुरक्षा एजेंसियों के उड़े होश
एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम में 100 नंबर पर सुबह एक कॉल आया| इसके बाद उस व्यक्ति ने अपने आपको मुख्तार अली बताया और फिर उसने प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी, इतना ही नहीं उसने नरेंद्र मोदी के अपशब्द बोला| इसके बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने इस बात की सूचना आईबी, एसपीजी और प्रधानमंत्री की सुरक्षा संभालने वाली एजेंसियों को दे दी हैं|
सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत उस नंबर की जांच-पड़ताल करना शुरू कर दिया| पड़ताल के बाद पता चला कि प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाला कॉल सेंट्रल दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके से आया था| इसके बाद पुलिस ने उस कॉल करने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया| धमकी देने वाले शख्स की पहचान 53 साल के मुख्तार अली के रूप में की गयी हैं|
यह शख्स आनंद पर्वत में दर्जी की दुकान चलाता हैं और शराब की नशे में पुलिस को कॉल करके प्रधानमंत्री को मारने की धमकी दे दिया था| इसके बाद इस शख्स से सुरक्षा एजेंसीज, क्राइम ब्रांच और लोकल पुलिस पूछताछ कर रही हैं| बता दें कि अभी तक पुलिस या फिर किसी सुरक्षा एजेंसी की तरफ से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया हैं| इस खबर के बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा और बढ़ा दी गयी हैं और उनके सुरक्षा कर्मी भी चौकन्ने हो गए हैं क्योंकि पीएम मोदी को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं| दरअसल कुछ लोग पीएम मोदी को योजनाओ से खुश नहीं हैं, जिसकी वजह से वो उनकी बुराई करते हैं और उन्हें भला-बुरा कहते हैं|