मात्र 1 चम्मच तेल से बनाए आटे का सुबह-शाम के लिए नाश्ता, बच्चे-बूढ़े हर किसी को आएगा पसंद
आटे का आसान सा और टेस्टी नाश्ता मिल जाय तो कौन नहीं बनाना चाहेगा। ऐसे में आपको कोई सिंपल सी रेसिपी चाहिए होती है। तो आज हम आपको ऐसी ही एक रेसिपी के बारे में बता रहे हैं। ये बहुत ही आसान है और इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि ये सबको पसंद आ जाती है। इसके लिए ज्यादा सोचना नहीं पड़ता और इसमे तेल भी बहुत कम लगता है। तो ऐसे में कौन नहीं चाहेगा ऐसे नाश्ते के बारे में जानना। सबसे बड़ी बात है सबको पसंद भी आ जाता है। बच्चे से लेके बड़े सभी इसे प्यार से खाते हैं। आइए आज हम आपको इसको बनाने का तरीका बताते हैं।
इसको बनाने के लिए आपको चाहिए
आटा
नमक
चीज
गाजर
शिमला मिर्च
प्याज
अब एक बाउल में आटा और नमक मिलाकर उसे सान लीजिए। इसको सान लेने के बाद इसको छोटे छोटे आकार में पूरी की तरह बेल लीजिए। अब इसको कप बनाने वाले कंटेनर में डिज़ाइन बना के डाल लें। इस तरह से जैसे तस्वीर में दिया हुआ है।
अब इसकी फीलिंग तैयार कर ले। इसके लिए आप एक कंटेनर में गाजर, प्याज और शिमला मिर्च बारीक काट के डाल ले। अब उसमे नमक, चाट मसाला और लाल मिर्च पाउडर डाल के मिला ले। ऊपर से चीज भी थोड़ा डाल लीजिए। अब उस कंटेनर में आटे की पूरी सजाने के बाद उसमे सॉस लगा ले और फिर उसमे चीज डाल ले। इसके बाद ये फीलिंग डाल लीजिए।
इसके ऊपर से और चीज डाल लीजिए। अब के कड़ाही या कोई और बर्तन जिसके अंदर ज्यादा स्पेस हो ले लीजिए। उसमे नमक डाल लीजिए ढेर सारा और ऊपर से कोई बर्तन जिसमे की ये कप कंटेनर आ जाय ले लीजिए और उसमे डाल लीजिए। जब ये सब हो जाय तो उसे पकने को छोड़ दीजिए। अब ये तैयार है अब आप आराम से इसको खा लीजिए।