Post Office Scheme : मात्र 150 रुपये की सेविंग कर कमा सकते हैं 25 लाख रुपये
आप अपने रोज के खर्चे में से थोड़ा थोड़ा कर के पैसे बचा कर बड़ी रकम इकट्ठा कर सकते हैं, अगर आप रोज के खर्च में से 100 या 150 रुपए बचा लेते हैं तो आप पैसा लगा कर अच्छी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। आज हम आपको Post Office की पीपीएफ के स्कीम के बारे में बताएंगे जहां पर आप रोज के हिसाब से 150 रु बचत करें तो लगभग 20 साल की नौकरी में 25 लाख रु अतिरिक्त फंड पा सकेंगे और इसके अतिरिक्त Post Office Scheme की इस योजना के तहत आप जो इन्वेस्ट कर रहे हैं वो पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी।
क्या है पीपीएफ स्कीम
Post Office Scheme में 15 सालों के लिए पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं और अगर आप चाहे तो बाद में इसे 5 सालों के लिए बढ़ा भी सकते हैं । अभी हाल में पीपीएफ पर 7.6% ब्याज दर है जो कि वार्षिक कंपाउंडेंड है।
ये भी पढ़े-LIC जीवन प्रगति स्कीम: रोजाना 35 रुपये खर्च कर, बोनस के साथ मिलेंगे 4.72 लाख रुपये
आप पीपीएफ में कम से कम 100 रु से अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसमें एक फाइनेंशियल में मिनिमम 500 रु बचत करना अनिवार्य है।इसके अलावा एक और महत्वपूर्ण बात है कि आप मैक्सिमम 1.5 लाख रु सलाना अकाउंट में बचत कर सकते हैं।
मात्र 100 रु से शुरू करें पीपीएफ अकाउंट
आपको इसमें ज्यादा पैसा इकट्ठा करने की जरूरत नहीं है, आप बस इसमें सिर्फ 100 रु से अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसमें आप ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं।जब आप अकाउंट खुलवा रहे है तभी इसमें नॉमिनी की फैसिलिटी है।
आपकी मैच्योरिटी पीरियड जब 15 साल बाद पूरी होती है तो उसके बाद भी आप इससे 5 -5 साल के लिए 2 बार बढ़ा सकते हैं। इससे जो आमदनी प्रदान होती है वो टैक्स फ्री रहती है।
अगर आप 150 रु रोज के बचत के हिसाब से पीपीएफ में सेव करते हैं तो यह मासिक 4500 रु होगा और अगर साल में 4500 रु जमा करते हैं तो एक साल में 54000 रु हो जाएगा तथा 20 साल में यह राशि 10.80 लाख रु हो जाएगी।