काशी में पीएम मोदी, फिर चलाया फावड़ा किया काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का शिलान्यास
शुक्रवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी, विशेष विमान से निर्धारित समय पर बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे| सूत्रो के मुताबिक लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक एवं मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ तथा अन्य सम्मानीय लोगों ने उनकी अगवानी की| इसके आगे उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 3 घंटे एक एक दिवसीय दौरे की शुरुआत प्राचीन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से पूजा-अर्चना के साथ की|
काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद पीएम मोदी ने मंदिर परिसर में भूमिपूजन के बाद फावड़े की सहायता से 5 खास ईंटों की नींव रखकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में कॉरीडोर निर्माण का शिलान्यास किया| मंदिर के शिलान्यास के बाद पीएम मोदी बड़ालालपुर स्थित पंडित दिनदयाल हस्तकला संकुल जाएंगे, जहां पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं और प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे|
यहाँ आकर पीएम मोदी सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की लगभग 5 हजार लाभार्थी महिलाओं से संवाद करेंगे| इसके अलावा वो विभिन्न सहायता समूहों की चुनिन्दा महिलाओं से सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई करेंगे| दरअसल इस समय सरकार महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जा रही हैं, जिससे महिला भी अपने जीवन में आगे बढ़ सके और वो पुरुषों के साथ कंधा मिलाकर देश के विकास में अपना योगदान दे सके| दरअसल आज भी महिलाओं के योग्यता पर सवाल उठाया जाता हैं| जबकि हर मोर्चे पर महिलाओं ने अपने योग्यता का लोहा मनवाया हैं|
यह भी पढ़ें : आज पीएम मोदी वाराणसी को देंगे 2900 करोड़ की सौगात, बीएचयू के कैंसर सेंटर का करेंगे उद्घाटन
अभी हाल ही में प्रधानमंत्री ने वाराणसी का दौरा किया था और कई योजनाओं का शिलान्यास किया था| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वाराणसी पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र हैं और वो पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो इतनी बार वाराणसी का दौरा किए हैं| इसके पहले किसी अन्य प्रधानमंत्री ने वाराणसी का इतना दौरा नहीं किया हैं| बता दें कि जब 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे, तब उन्होने वाराणसी के अस्सी घाट से फावड़ा चलाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत किए थे और एक बार फिर से उन्होने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के शिलान्यास फावड़े के साथ किया|