इन एक्ट्रेस को प्लास्टिक सर्जरी करवाना पड़ा महंगा, तस्वीरें देख डर जाएंगे आप
आज के समय में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है और इसीलिए हम खूबसूरत दिखने के लिए हर मुमकिन प्रयास करते है लेकिन इस चक्कर में हम ये भूल जाते हैं कि भगवान ने हमें जैसा बनाया है, उसी में हमें खुश रहना चाहिए वरना वहीं होगा जो इन लोगों के साथ हुआ. इन लोगो ने खुद को और भी जयादा खूबसूरत करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का इस्तेमाल किया और अच्छे-खासे लोगों का हुलिया बिगाड़ कर रख दिया प्लास्टिक सर्जरी ने।
क्या है प्लास्टिक सर्जरी
प्लास्टिक सर्जरी वो क्रिया है जिसमे शरीर के किसी हिस्से को ठीक करना लेकिन जरा सोचिये यदि इसी प्लास्टिक सर्जरी के वजह से आपका और भी ज्यादा हुलिया बिगड़ जाये तब आपका क्या हाल होगा|आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ चेहरे लेकर आये है जिनका हुलिया प्लास्टिक सर्जेरी की वजह से इतना बिगड़ गया की वो देखने लायक भी नहीं बचा।
Michael Jackson
सर्जरी के दिवानों में माइकल जैक्सन का नाम सबसे ऊपर आता है। अगर 70-80 के दशक की बात करें तो तस्वीरें देख कर कोई ये नहीं कह सकता था कि इनको इस तरह के ट्रीटमेंट की जरूरत भी थी।
यह भी पढ़े : इस खबर को पढ़ने के बाद आप भी छोड़ देंगे उंगलियां चटकाना, जानें क्या है वजह
Hang Mioku
कोरिया की रहने वाली Hang Mioku नाम की इस महिला को प्लासटिक सर्जरी की इतनी बुरी आदत है कि उसने प्लास्टिक सर्जरी करवाने के लिए अपने चेहरे पर खुद गर्म तेल डाल लिया था। अब उनके चेहरे की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि डॉक्टरों ने भी उसे और सर्जरी करने से मना कर दिया है। आज Hang Mioku की उम्र 48 साल है, बीते 20 साल में उन्होंने कई बार अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवाई है।
Jocelyn Wildenstein
एक वक़्त में 2 बच्चों की मां Jocelyn Wildenstein काफ़ी खूबसूरत हुआ करती थीं लेकिन जोसलीन विल्डेंस्टें ने अपने पति को आकर्षित करने के लिए इतनी सर्जरी करवाई की यह उसके लिए गलत साबित हुआ।
Donatella Versace
फेमस फैशन डिज़ाइनर डोनाटेला वर्सस ने अपनी नाक को बड़ा करवाने के लिए अपने गाल और होठों की भी सर्जरी करवाई।