आपका भी काटता है PF तो जरूर रखें इस बात का ख्याल, मिल सकते हैं 1 करोड़ रुपये
जो लोग नौकरी पेशा वाले हैं उन लोगों का PF यानी की प्रोविडेंट फंड एक अकाउंट या या पीएफ अकाउंट होता ही है, अगर आप भी नौकरी करने वाले हैं तो आपको पीएफ के बारे में पहले से ही जानकारी होगी लेकिन फिर भी कुछ चीजें हैं जिन्हें आप लोगों को नहीं पता होगा। तो आइए आज हम आपको पीएफ अकाउंट से जुड़ी कुछ बातें बताने वाले हैं जो कि आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है।
PF अकाउंट से संबन्धित ये जानकारी आपको भी पता होनी चाहिए
आपकी जानकारी के लिए बता दें की जरूरी नहीं की जो लोग नौकरी करते हैं उनका पीएफ अकाउंट हो ही लेकिन सरकारी नियमों के अनुसार किसी भी कम्पनी या इंस्टीट्यूशन में 20 या उससे भी अधिक कर्मचारी काम करते हैं तो उस कंपनी के लिए कर्मचारी का ईपीएफ अकाउंट खुलवाना आवश्यक होता है। कुछ कम्पनियां ऐसी भी हैं जो गैरकानूनी तरीके से कम्पनी को चलाती हैं। ऐसे ही कम्पनियों के कर्मचारी इस पीएफ का लाभ नहीं उठा पाते।
आपका ये जानना बेहद जरूरी है की यदि आप किसी भी कम्पनी में वर्षों से काम कर रहे हैं तो जब आप वहां से रिटायर होते हैं तो वहां से आपको करोड़ों रुपए मिल सकते हैं। तो इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना जरूरी है। बता दें कि अगर आप किसी कम्पनी में दस सालों से काम कर रहे हैं तथा आपके पीएफ अकाउंट में पांच लाख रुपए हैं तो आपको इन पैसों को ऐसे ही रहने देना चाहिए । इसका कारण ये है कि अगर आप समय से पहले पैसा निकाल लेते हैं तो कंपाउंडिंग की वजह से आपके पीएफ अकाउंट में जमा पैसों में काफी तेजी से वृद्धि होती है।
यह भी पढ़ें : पोस्ट ऑफिस की इस नई सर्विस से करोड़ो खाताधारकों को मिलेगा फायदा, यहाँ जाने
यही पैसा जब आप रिटायर होने लगेंगे तो एक करोड़ से भी ज्यादा हो जाएगा। उदाहरण के लिए बता दें कि अगर आपकी उम्र अभी 35 साल है और आपका पीएफ अकाउंट 10 सालों का है और इसमें पांच लाख रुपए जमा हैं तो आपकी बेसिक सैलरी बीस हज़ार रुपए है। आपको पता होगा कि आपकी सैलरी में प्रति वर्ष 10 फीसदी इजाफा होता है तो इस तरह ईपीएफ पर 8.55 प्रतिशत ब्याज दर से रिटायरमेंट की उम्र तक आपके पीएफ अकाउंट में 1.24 करोड़ के आस पास की राशि होगी। तो इस तरह से आप नौकरी के बाद भी अपने बाकी को जिंदगी शानदार तरीके से जी सकते हैं।