55 रुपए जमा करने पर मिलेगा 3000 रुपया तक का मासिक पेंशन, यहां जाने कैसे
भारत सरकार द्वारा एक नया सौगात ले आये जिसके वजह से अब गरीब कामगारो को मिल सकेगा 3000 रूपये तक का पेंशन दिया जायेगा, इस योजना का नाम “प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना” है, इस योजना के तहत असंगठित कामगारो को इससे फायदा पहुँचाना है और 45 करोड़ लोगो को इस योजना से जोड़ना है, यह योजना उन गरीब मजदूर जैसे रिक्शा चालक, निर्माण कार्य मे लगने वाले, रेहड़ी-पटरी लगाने वाले लोगो को इसका फायदा पहुचाने के लिये है|
कौन कौन लोग उठा सकते है इस योजना का लाभ
यह योजना खासतौर पर गरीबो को ध्यान मे रख कर बनाया गया है, वे व्यक्ति जनकी उम्र 40 साल या उससे कम हे और किसी भी और सरकारी योजना का लाभ न ले रहे हो ऐसे लोग प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का लाभ उठा सकते है, अगर कोई असंगठित रोजगार मे हे और उसकी मसिक आय 15000 या उससे कम हो तो इस योजना का फायदा उठा सकता है |साथ ही साथ इस योजना के तहत अगर लाभार्थी पति, पत्नी किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसके बच्चो को इसका लाभ नहीं मिल सकेगा
हर महीने अदा कर करनी होंगी मात्र रुपये 55
इस योजना के अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति जिसकी आयु 18 साल होंगी उसे ₹55 रुपया हर महीने अदा करनी होंगी|और अगर व्यक्ति की उम्र 40 साल है तो उसे हर महीने ₹200 रूपये जमा करनी होंगी|60 की उम्र हो जाने के बाद आपको पेंशन अदा करनी सुरु हो जाएगी
आधार कार्ड है जरुरी
व्यक्ति को इस योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, और बैंक मे सेविंग अकाउंट होना जरुरी है, आधार कार्ड से व्यक्ति की उम्र 18 साल से कम और 40 से ज्यादा नहीं होना चाहिए |
ऐसे करवाये रजिस्ट्रेशन
इस योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिकों को कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा |भारत सरकार ने इसके लिए वेबसाइट अवेलेबल करवाया है जिससे श्रमिक रजिस्ट्रेशन करा सकते है |इस योजना को भारत सरकार ने आम बजट मे पेश किया था |इस योजना के लिए आप श्रम विभाग मे रजिस्ट्रेशन नहीं कराना है श्रमिकों को सी एस सी के साइट पर जा कर करना होगा |
प्रदान करनी होंगी ये जानकारी
श्रमिक रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक खाता और या जनधन खाता ले जाना अनिवार्य है और साथ मे सहमति प्रमाण पत्र भी ले जाना होगा पंजीकरण के उपरांत सहमति प्रमाण पत्र को उस बैंक मे जमा करना होगा जिस बैंक मे श्रमिक का पेंशन आने वाला है |
उपलब्ध होगा टोल फ्री नंबर
इस सुविधा का अधिक जानकारी के लिए श्रमिक कार्यालय, एलआईसी इन जगहों को केन्द्र बनाया गया जिससे जानकारी प्राप्त कर सकते है| साथ ही आप सरकार की वेबसाइट पर जा कर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है, और टोल फ्री 18002676888 पर कॉल करके आप जानकारी प्राप्त कर सकते है |