टेलिकॉम सेक्टर में पतंजलि सिम कार्ड की एंट्री से मचा धमाल, हो सकती है जियो की छुट्टी, जानें बेस्ट ऑफर
जब से भारत में रिलायंस जियो ने अपना धमाकेदार आगाज किया है उसके बाद से सभी टेलीकॉम कंपनियों में खलबली सी मच गयी थी, क्योंकि जीतने कम पैसों में जियो जितनी सारी सुविधाएं दे रहा था उतनी कोई भी अन्य कंपनी नही दे पा रही थी मगर अब आपको बता दें की जियो के बाद टेलीकॉम सेक्टर में एक और स्वदेशी कंपनी की एंट्री हो चुकी है और ऐसा माना जा रहा है की अब यकीनन जियो को बहुत ही जबर्दस्त टक्कर मिल सकती है।
#UjjwalaKiBaatPMKeSath पीएम ने बताया मुंशी प्रेमचंद की “ईदगाह” के हामिद से मिली थी उज्जवला योजना की प्रेरणा
असल में हम बात कर रहे हैं देश के सबसे तेजी से उभरते ब्रांड “पंतजलि” की जिसने अब तक बाज़ार में लगभग एक हिस्से पर कब्जा जमा लिया है और अब योग गुरु बाबा रामदेव टेलीकॉम सेक्टर में भी प्रवेश कर लिया है। बता दें की बाबा रामदेव ने एक इवेंट में पतंजलि का सिम कार्ड लॉन्च किया है और इस दौरान इसे “स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड” का नाम दिया गया है। योग गुरु बाबा रामदेव ने बीएसएनएल के साथ मिलकर सिम लांच किया है।
पतंजलि सिम के फायदे
फिलहाल अभी इस सिम का फायदा पतंजलि के कर्मचारियों और पदाधिकारियों को मिलेगा। बाबा ने कहा कि पतंजलि ओर बीएसएनएल मिलकर देश मे स्वदेशी नेटवर्क को मजबूत करने का काम करेंगे। बताना चाहेंगे की इस सिम में आपको 144 रुपए से रिचार्ज कराने पर आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी और सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि साथ में 2GB डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जाएगी। सिम की सबसे खास बात तो ये है की इस सिम का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को पूरे 2.5 लाख रुपए तक का मेडिकल इंश्योरेंस और 5 लाख रुपए तक का लाइफ इंश्योरेंस भी दिया जाएगा।
ऐसा माना जा रहा है की जियो की साख अब काफी ज्यादा खतरे में है और वैसे भी पतंजलि का बिज़नेस मुकेश अंबानी से ज्यादा पीछे नही है। अब देखना ये है की जियो अभी भी अपनी लोकप्रियता बरकरार रख पाता है या फिर पतंजलि सिम यहाँ भी अपनी धाक जमाने में कामयाब हो जाएगा।