पाकिस्तानी मेजर ने अभिनंदन से किए कई सारे सवाल, दोस्ती कर जानना चाहते थे भारत का सीक्रेट मिशन
बीते दिनों जम्मू कश्मीर में हुये आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान अधिकृत सीमा में घुस कर आतंकियों के ठिकाने पर हमला किया, जिसमें 300 आतंकी मारे जाने की खबर हैं| भारत के इस कारवाई के बाद पाकिस्तानी सेना भी हरकत में आ गयी और फिर उसके बाद पाकिस्तान के फाइटर विमान जेट को भारत के सीमा नियंत्रण रेखा को पार करते देखा और ऐसे में भारतीय वायुसेना को पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों के निगरानी के लिए तुरंत डीसीजन लेना था|
इसके बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के विमानों को खदेड़ दिया लेकिन इस कारवाई में भारत का मिग-21 विमान क्रैश हो गया और इसे चला रहे विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर में पैराशूट की मदद से उतरना पड़ा| इसके बाद बाद विंग कमांडर को पाकिस्तान सेना ने गिरफ्तार कर लिया|
गिरफ्त में आए विंग कमांडर से पाकिस्तान के मेजर ने कुछ सवाल किया लेकिन अभिनंदन ने मेजर के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया, उन्होने पाकिस्तानी मेजर को कोई भी ऐसी जानकारी नहीं दी, जिससे देश का अहित हो| हालांकि सवाल-जवाब में पाकिस्तान सेना ने उन्हें प्रताड़ित किया लेकिन अभिनंदन बेखौफ होकर पाकिस्तान के मेजर के बातों का जवाब दिया लेकिन देश के हित से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब उन्होने नहीं दिया|
पाकिस्तानी मेजर का असली चेहरा
विंग कमांडर अभिनंदन से पाकिस्तानी मेजर द्वारा किए गए सवाल-जवाब का विडियों इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं| इस विडियों में विंग कमांडर पाकिस्तानी मेजर के सवालों के जवाब निडर होकर दे रहे है| हालांकि इस विडियों में पहले मेजर ने अभिनंदन से दोस्ताना व्यवहार किया और उनसे हाल-चाल पूछा और फिर उनके तबीयत के बारे में भी पूछा| इसके बाद मेजर ने उनके मिशन और खुफिया जानकारी के बारे मे सवाल किया लेकिन विंग कमांडर ने इसका जवाब नहीं दिया और साफ मना कर दिया|
यह भी पढ़ें : ये है वो प्रक्रिया जिसके जरिए विंग कमांडर अभिनंदन को वापस भेजा जाएगा भारत, आप भी जानें
पाकिस्तानी मेजर ने विंग कमांडर से किए ये सवाल
पाकिस्तानी मेजर ने अभिनंदन से पहले उनका नाम पूछा, इसके बाद पूछा कि उम्मीद की जा रही हैं कि आपसे अच्छा व्यवहार किया जा रहा हैं| इसके बाद मेजर ने विंग कमांडर से पूछा कि आप कहाँ के रहने वाले हैं| इसके बाद मेजर ने उनसे पूछा कि क्या आपने शादी की हैं| इन सवालों के बाद मेजर ने पूछा कि क्या आपको हमारे द्वारा दी गयी चाय पसंद आयी| इस सवाल के बाद पाकिस्तानी मेजर मे विंग कमांडर से पूछा कि आप कौन सा विमान उड़ा रहे थे|
इसके बाद पाकिस्तानी मेजर ने अभिनंदन से उनका मिशन पूछा, हालांकि इन सवालों के जवाब विंग कमांडर ने बड़ी खूबसूरती से दी और मेजर को ऐसी कोई भी जानकारी नहीं दी, जिससे भारत का अहित हो| बता दें कि विंग कमांडर जल्द ही पाकिस्तान की कैद से आजाद हो जाएंगे और वो सकुशल भारत वापस आ जाएंगे|