घर बैठे खोलें पोस्ट ऑफिस, फिर हर महीने होगी मोटी कमाई
डाकघर के जरिए सरकार लोगों के लिए आए दिन कोई न कोई सुविधा प्रदान करती ही रहती है।एक बार फिर से इंडिया पोस्ट कि तरफ से पोस्ट ऑफिस का फ्रेंचायजी खोलने और पैसा कमाने का मौका सरकार आपको मुहैया करा रही है।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडिया पोस्ट फ्रेंचायजी स्कीम के माध्यम से पोस्ट ऑफिस की काउंटर सर्विस डाकघर के बाहर भी ये सुविधा उपलब्ध कराता है।इस योजना का लाभ ये है कि इसके जरिए लोगों तक आसानी से पोस्ट ऑफिस सर्विस और प्रोडक्ट पहुंचने के साथ ही साथ फ्रेंचायजी लेने वाले की अच्छी कमाई भी हो जाती है।
किसे मिल सकता है पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचायजी
पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचायजी कोई भी ले सकता है जैसे की इंस्टीट्यूशन ,ऑर्गनाइजेशन या फिर अन्य अंटिटिज जैसे कॉर्नर शॉप, पान वाले, किराने वाले, स्टेशनरी शॉप,स्मॉल शॉपकीपर आदि। इसके अतिरिक्त नई नई शुरू होने वाली शहरी टाउनशिप, स्पेशल इकोनोमिक जोन, नए शुरू होने वाले इंडस्ट्रियल सेंटर, कॉलेज,पॉलीटेक्निक, यूनिवर्सिटीज, प्रोफ़ेशनल कॉलेज आदि भी इसका फायदा ले सकते हैं।
8 वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
आपको इसके लिए सबसे पहले एक फार्म सबमिट करना होगा और चुने गए लोगों को विभाग के साथ MAU साइन करना होगा। कम से कम इसको करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और 8 वीं पास होना चाहिए।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: 10 दिन बाद ‘बेकार’ हो जाएगा आपका आधार, UIDAI करने वाला है ये बड़ा बदलाव
इन्हें नहीं मिल सकती फ्रेंचायजी
जो लोग पोस्ट ऑफिस में कार्यरत हैं उनके परिवार के सदस्य उसी विभाग में फ्रेंचायजी नहीं ले सकते । कर्मचारी के परिवार के सदस्यों में से उनकी पत्नी, पति, बच्चे और उनके माता – पिता फ्रेंचायजी नहीं ले पाएंगे। इतना देना होता है फ्रेंचायजी पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचायजी लेने के लिए कम से कम 5000 रुपए सिक्योरिटी डिपोजिट करना होता है। इस सिक्योरिटी डिपोजिट को एनएससी की फार्म में लिया जाता है ।
इस तरह से होगी कमाई
फ्रेंचायजी की कमाई उनके द्वारा दिया जाने वाला पोस्टल सर्विसेज पर मिल रहे कमिशन के द्वारा ही तय होगा।ये कमिशन भी MAU द्वारा ही तय किया रहता है।